Motivational story of Shailesh Kumar: भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बॉयोपिक चंदू चैंपियन में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुख्य किरदार निभाया था. जैसे मुरलीकांत ने चोट और संघर्षों के बावजूद विश्व मंच पर जीत हासिल की, उसी तरह बिहार के साधारण किसान परिवार के बेटे शैलेश कुमार ने भी कठिन परिस्थितियों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक पाया. शैलेश कुमार ने नई दिल्ली में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद में गोल्ड जीता.शैलेश कुमार की सफलता यह संदेश देती है कि अगर हौसला और मेहनत हो तो परिस्थितियां कभी बाधा नहीं बनतीं. उनकी कहानी सिर्फ एक खिलाड़ी की जीत नहीं बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है—बिलकुल चंदू चैंपियन के असली नायक की तरह..
🇮🇳 Historic moment for India!
Heartiest congratulations to Shailesh Kumar for winning India’s first 🥇 at the 2025 #WorldParaAthleticsChampionships with a stunning 1.91m jump in the T42-T63 High Jump – a new championship record! 💪
Your dedication and performance inspire… pic.twitter.com/uOwhezp2QI---विज्ञापन---— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 28, 2025
पीएम मोदी भी शैलेश को दे चुके हैं बधाई
दो साल पहले चीन में हुए एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड जीतकर पीएम मोदी की बधाई का पात्र बने शैलेश कुमार ने अब वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. शैलेश कुमार बिहार में जमुई के साधारण किसान परिवार के बेटे हैं. इससे पहले पैरिस में हुए विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी शैलेश ने रजत पदक जीता था. अब नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद में बिहार के दिव्यांग बेटे शैलेश ने गोल्ड जीता. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर शैलेश को बधाई दी और सरकार की ओर से 75 लाख रुपये देने का ऐलान किया.
BIHAR'S SHAILESH KUMAR IS THE PARA ATHLETICS WORLD CHAMPION 🤩🏆
High Jumper Shailesh Kumar wins India's 1st Gold medal at the 2025 World Para Athletics C'ships.🏅🔥pic.twitter.com/9txgRPrxdd---विज्ञापन---— Sports Culture (@SportsCulture24) September 27, 2025
कौन हैं शैलेश कुमार, जो जमुई से पैरिस तक चमके
बिहार के जमुई जिले के रहने वाले पैरा एथलीट शैलेश कुमार के दाहिने पैर में बचपन से पोलियो था. शैलेश ने नंगे पैर दौड़कर और साधारण जूतों का उपयोग करके कई रिकॉर्ड बनाए हैं और अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और आर्थिक चुनौतियों पर जीत हासिल कर देश का नाम बढ़ाया.
नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पुरुष हाई जंप में T63/42 श्रेणी में गोल्ड जीतने और चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाने पर बिहार के बेटे शैलेश कुमार को हार्दिक बधाई। शैलेश कुमार जी की यह जीत न केवल बिहार बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 27, 2025
शैलेश कुमार की इस…
बचपन संघर्षों से भरा रहा
किसान पिता शिवनंदन यादव के घर जन्मे शैलेश का बचपन संघर्षों से भरा रहा. घर में संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई. उनकी उपलब्धियों के कारण उन्हें बिहार सरकार ने सम्मानित भी किया है और ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत क्लास वन की नौकरी दी है, जिससे वे समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं.