---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव: महागठबंधन में टिकट बंटवारे का सांसद पप्पू यादव ने सुझाया तरीका, इन दलों को दूर रहने की दी हिदायत

Bihar Election: बिहार चुनाव में तैयारियों में जुटीं पार्टियां अब टिकट बंटवारे की ओर बढ़ चली हैं। महागठबंधन टिकट बंटवारे पर खुलकर चर्चा कर रहा है। शनिवार शाम पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में टिकट बंटवारा करने का तरीका सुझाया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 12, 2025 20:13

Bihar Election:  बिहार में साल के अंत तक 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। हालांकि एनडीए और महागठबंधन काफी दिनों से टिकट बंटवारे को लेकर बैठकें कर रहा है। अब महागठबंधन ने धीरे-धीरे टिकट की रणनीतियां साफ करनी शुरू कर दीं हैं। कांग्रेस पार्टी की टिकट पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर महागठबंधन में टिकट बंटवारे की तरकीब बताई है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के हिसाब से ही महागठबंधन में टिकटों का बंटवारा हो। साथ ही उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त होने वाली पार्टियों को टिकट लेने पर हिदायत दी।

कांग्रेस का स्ट्राइक रेट शानदार रहा

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि इंडिया महागठबंधन में सीटों का बंटवारा पिछले लोकसभा चुनाव के आधार पर हो। मुझे मिलाकर कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सबसे शानदार था। साथ ही आगे लिथा कि वैसे उन दलों को टिकट लेने से पहले सोचना चाहिए, जिनकी पिछले लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त हो गई थी।

बिहार महागठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियां

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन एक साथ मैदान में उतरेगा। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और वामपंथी दल शामिल हैं। इसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन -सीपीआईएमएल (लिबरेशन) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम) शामिल हैं। बिहार में महागठबंधन के अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं।

दावा: तेजस्वी होंगे सीएम फेस

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पटना में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। नेताओं के बीच करीब चार घंटे तक चली। बैठक के बाद आरजेडी ने दावा किया कि महागठबंधन की सभी पार्टियों ने तेजस्वी यादव को एक मत होकर सीएम फेस के रूप में चुना है। इसमें किसी पार्टी के नेता को कोई संशय नहीं है। हालांकि राहत की बात है कि कांग्रेस ने भी सीटों पर भी तक कोई विवाद की स्थिति नहीं बनाई है।

First published on: Jul 12, 2025 07:41 PM

संबंधित खबरें