Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ऐतिहासिक 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार 1951 के बाद से राज्य में सबसे अधिक वोट डाले गए है. आंकड़ों के अनुसार, महिला मतदाताओं ने इस चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई है. बिहार में दोनों चरणों में महिला मतदाताओं ने 71.6 प्रतिशत मतदान किया. वहीं पुरुष मतदाताओं ने 62.8 प्रतिशत मतदान किया. इसके अलावा दूसरे पहले चरण के लिए 6 नवंबर को हुए मतदान में 65.06 प्रतिशत मतदान और दूसरे चरण में मंगलवार को 68.76 प्रतिशत मतदान हुआ.
कटिहार जिले में सबसे अधिक हुआ मतदान
बिहार में मंगलवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में कटिहार जिले में सबसे अधिक लगभग 78.82 प्रतिशत मतदान हुआ. दूसरे नंबर पर किशनगंज जिले में 78.13 प्रतिशत हुआ, तीसरे नंबर पर पूर्णिया में 76.09 प्रतिशत हुआ, चौथे स्थान पर सुपौल में 72.56 प्रतिशत हुआ, पांचवे नंबर पर पूर्वी चंपारण में 71.30 प्रतिशत मतदान और पश्चिम चंपारण छठे नंबर पर रहा. जहां 70.81 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में सबसे कम 57.85 प्रतिशत मतदान नवादा जिले में दर्ज किया गया.
7.4 करोड़ से अधिक वोटरों ने 2616 उम्मीदवारों का किया फैसला
इसके अलावा बिहार के सुपौल में 70.83 प्रतिशत, सासाराम में 62.10 प्रतिशत, मोहनिया में 68.24 प्रतिशत, कुटुम्बा में 62.17 प्रतिशत, गया टाउन में 58.43 प्रतिशत, चैनपुर में 68.54 प्रतिशत, धमदाहा में 76.25 प्रतिशत, हरसिद्धि में 73.71 प्रतिशत और झंझारपुर में 59.14 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों चरणों में 38 जिलों में 7.4 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने 2,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाले. वहीं चुनाव समाप्त होने के बाद मंगलवार शाम को अधिकतर एग्जिट पोल ने बिहार में एनडीए को बढ़ता दिखाई है. फिलहाल अब 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और बिहार की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत…’, बिहार चुनाव को लेकर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त










