Bihar Elections 2025 LIVE Updates: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के लोग अच्छे से जानते हैं कि "हीरो कौन है और विलेन कौन है।" उनका आरोप था कि लालू यादव का परिवार ही बिहार की बिगड़ी हुई स्थिति का जिम्मेदार है। सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू यादव और उनके परिवार ने बिहार की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचाया और राज्य की खुशहाली को खत्म कर दिया।"
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहारवासियों ने लंबे समय से लालू यादव के शासनकाल में जो बुरे दिन देखे हैं, उन्हें अब कभी भूलाया नहीं जा सकता। वे दावा करते हैं कि जनता अब सही नेता को पहचानने लगी है और राज्य को तरक्की की ओर ले जाने के लिए उन्हें ही मौका देना चाहिए।
#watch | Patna | On Tejashwi Yadav's poster outside RJD office, Bihar Dy CM Samrat Chaudhary says, "People of Bihar know who is the hero and who is the villain. People consider Lalu Yadav's family as villains who have plundered Bihar, worsened its economic condition, and… pic.twitter.com/bH6pkyg8Q4— ANI (@ANI) October 25, 2025









