Bihar Elections 2025 LIVE Updates: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव की ओर देख रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में उपमुख्यमंत्री के पद पर एक दलित और एक अल्पसंख्यक व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा। पप्पू यादव ने कहा कि इस फैसले में कोई बहस नहीं है और यह संकेत देता है कि राज्य में सामाजिक न्याय और प्रतिनिधित्व को महत्व दिया जा रहा है।
#watch Patna, Bihar: Independent MP from Purnea Pappu Yadav says, "...What I am seeing is that the entire Bihar wants change, the people here want change... Rahul Gandhi's decision is that we will definitely make a Dalit and a minority person the Deputy Chief Minister... There is… pic.twitter.com/0Ic0pRvl9J— ANI (@ANI) October 25, 2025Bihar Elections 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके लिए महागठबंधन और एनडीए ने प्रचार करना भी शुरू कर दिया है. आज अमित शाह की दूसरी रैली का दूसरा दिन है. आज वे खगड़िया में जन संबोधन कर रहे थे जिस कारण तेजस्वी यादव को खगड़िया में अपनी रैली को कैंसिल करना पड़ा. इसका कारण बताया अमित शाह के संबोधन के चलते तेजस्वी के हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति न मिलना बताया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा कि ये तानाशाही है. हालांकि, अब उनकी रैली कब होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
अमित शाह ने खगड़िया में चुनावी रैली के दौरान कहा अगर राबड़ी लालू की सरकार वापिस आती है तो एक बार फिर बिहार में जंगलराज देखने को मिलेगा. बता दे कि बिहार में आज से छठ पर्व की शुरुआत हो रही है. कल पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भी बिहार के लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी थी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार रैलियों में दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए, AICC बिहार चुनाव इंचार्ज अशोक गहलोत ने कहा कि शाह के “जुमले” काम नहीं करेंगे। गहलोत ने आरोप लगाया कि अमित शाह छठी मैया से प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ चुनावी फायदे के लिए है।
उन्होंने कहा कि बिहार में हालात गंभीर हैं और युवा बेरोज़गार हैं। गहलोत ने बताया कि उनका अभियान लगातार जारी रहेगा और महागठबंधन NDA को कड़ी टक्कर देगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि NDA धर्म और जाति के आधार पर ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतती है। गहलोत ने कहा कि अब बिहार में महागठबंधन के सत्ता में आने की बारी है।
#watch | On Union Home Minister Amit Shah's statements during his Bihar rallies, AICC Bihar election incharge, Ashok Gehlot says, "Their 'jumlas' will not work. If Amit Shah ji prays to Chhathi Maiya, it's for electoral gains. They have come here for the elections and are… pic.twitter.com/36ydH0U1tI— ANI (@ANI) October 25, 2025Bihar Elections 2025 LIVE Updates: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने की बात कहने पर कहा भ्रष्टाचारी तेजस्वी जो दिन रात भ्रष्टाचार में डुबकी लगाता है वह भ्रष्टाचार क्या मिटाएगा।
तेजस्वी ने कहा था कि मेरे परछाई पर अगर भ्रष्टाचार का आरोप लगेगा तो मैं खुद को सजा दूंगा कोर्ट ने उन्हें सजा दी खुद वह सजा दे बिहार के व्यवसाईयों को लूटने वाले जंगल राज्य वाले ना कभी भ्रष्टाचार मिटा सकते हैं ना किसी का भला कर सकते हैं।
गरीबों के नौकरी के बदले जमीन ले लिया या भ्रष्टाचार के मामले में क्या बोलेंगे राजद के कार्यकर्ताओं के गुंडागर्दी को बिहार की जनता ने देखा है
Bihar Elections 2025 LIVE Updates: अमित शाह की रैली के चलते तेजस्वी यादव को अपनी खगड़िया में होने वाली रैली को कैंसिल करना पड़ा है. दरअसल, उन्हें अपने हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करवाने की जगह नहीं मिली थी.










