Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी के विरुद्ध जाकर काम करने वाले 11 लोगों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इन लोगों में बिहार के पूर्व मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग और जमालपुर से विधायक शैलेश कुमार भी शामिल हैं.
पार्टी ने जारी किया नोटिस
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 आम चुनावों के संदर्भ में जनता दल (यूनाइटेड) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और आचरण उल्लंघन के कारण कुछ नेताओं को पार्टी से निष्काषित करने का निर्णय लिया है. पार्टी ने इसके लिए एक सूचना पत्र भी जारी किया है. इस पत्र को चंदन कुमार सिंह प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी ने जारी किया है.

इन लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता
1.श्री शैलेश कुमार- पूर्व मंत्री, जमालपुर, मुंगेर.
2.श्री संजय प्रसाद- पूर्व स०वि०प०, चकाई, जमुई.
3.श्री श्याम बहादुर सिंह- पूर्व स०वि०स०, बडहरिया, सीवान.
4.श्री रणविजय सिंह- पूर्व स०वि०प०, बड़हरा, भोजपुर.
5.श्री सुदर्शन कुमार- पूर्व स०वि०स०, बरबीधा, शेखपुरा.
6.श्री अमर कुमार सिंह- साहेबपुर कमाल, बेगूसराय.
7.डॉ. आसमा परवीन- महुआ, वैशाली.
8.श्री लब कुमार- नवीनगर, औरंगाबाद.
9.श्रीमती आशा सुमन- कदवा, कटिहार.
10.श्री दिव्यांशु भारद्वाज- मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण.
11.श्री विवेक शुक्ला- जिरादेई, सीवान.
क्यों निकाला गया पार्टी से?
पार्टी द्वारा साझा किए गए पत्र में स्पष्ट बताया गया है कि इन नेताओं की विचारधारा पार्टी के विपरीत कार्यों को करने की थी. इस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. इस निर्णय से पार्टी में अनुशासन की स्थिति मजबूत होगी. आने वाले चुनावों में भी पार्टी की छवि पर इसका सकारात्मक असर दिखाई पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-राजापाकर सीट पर खत्म हुई फ्रेंडली फाइट, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी बनीं महागठबंधन की उम्मीदवार










