---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश सरकार ने लड़कियों के लिए खोला ‘खजाना’, कर्मचारियों की बढ़ाई सैलरी, बैठक में पास हुए 36 प्रस्ताव

Nitish Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक हुई। इसमें कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगी। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, परिवहन, कृषि और राजस्व विभाग समेत कई प्रमुख विभागों से जुड़े फैसलों को स्वीकृति दी गई है। पढ़िए सौरव कुमार की रिपोर्ट...

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 5, 2025 13:06
Nitish Cabinet Meeting
Photo Credit- X

Nitish Cabinet Meeting: आज नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। चुनाव से पहले नीतीश सरकार कई बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसमें छात्राओं के लिए योजनाएं और कुछ कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी गई है। वहीं, परिवहन विभाग ने भी PPP मॉडल पर मुहर लगाई है।

किन प्रस्तावों पर लगी मुहर?

उद्योग क्षेत्र में औरंगाबाद, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा व सुपौल में भूमि अधिग्रहण को लेकर हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं को हरी झंडी मिली। शिक्षा विभाग ने रसोइयों के मानदेय में 1,650 की बढ़ोतरी कर 3,300 करने का निर्णय लिया। साथ ही किशोरी स्वास्थ्य योजना, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना और बालिका पोशाक योजना के लाभार्थियों को DBT के माध्यम से राशि देने की मंजूरी भी दी गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, शिक्षकों के लिए लागू होगी डोमिसाइल पॉलिसी

मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान

इसके साथ ही परिवहन विभाग ने PPP मॉडल पर 200 AC और Non-AC बसों के परिचालन हेतु 36.35 करोड़ खर्च की स्वीकृति दी। स्वास्थ्य विभाग ने ASHA और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना, वेबकास्टिंग की व्यवस्था और न्यायिक पदों के सृजन जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।

---विज्ञापन---

डोमिसाइल पॉलिसी लागू

नीतीश कैबिनेट की बैठक बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल पॉलिसी लागू कर दी गई है। इसके बाद अब मैट्रिक इंटर पास छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, बिहार राज्य विद्यालय नियुक्ति में 100 फीसदी में से 84.4 फीसदी आरक्षण बिहार के लोगों को दिया गया है। करीब 16 प्रतिशत कोटा बिहार और बिहार के बाहर के लोगों के लिए रखा गया है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: सिर्फ 3 महीने में बनाए जाएंगे 3.7 लाख नए राशन कार्ड, इतने लाभार्थी जुड़े

First published on: Aug 05, 2025 12:22 PM

संबंधित खबरें