Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव नजदीक आते ही सभी प्रत्याशी साम दाम का प्रयोग करने लगे हैं। सीट बंटवारे के बाद प्रत्याशी फाइनल हुए। तब से प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए हर संभव कदम उठाना शुरू कर दिया है। गया जी सीट से एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आचार संहिता का खुलेआम उल्लघंन होते दिख रहा है।
वायरल वीडियो में दावा है कि गया जी में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह की नामांकन के बाद मानपुर में आयोजित आशीर्वाद सभा की थी। वीरेंद्र सिंह ने इस सभा में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को 500-500 रुपये बांटे।
Saturday, 18 October, 2025
---विज्ञापन---
बिहार
बिहार में तार-तार हुई आचार संहिता, NDA प्रत्याशी ने वजीरगंज सीट पर बांटे रुपये, वायरल हुआ वीडियो
Bihar Chunav: बिहार में चुनावी माहौल है। शांति से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीखों के साथ ही आचार संहिता लगाने का भी ऐलान कर दिया था। लेकिन चुनाव नजदीक आते ही आचार संहिता का उल्लघंन दिखने लगा है। गया जी से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक एनडीए समर्पित प्रत्याशी लोगों में रुपये बांटते हुए दिखाई दे रहा है। पढ़िए बिहार से सौरभ कुमार की रिपोर्ट।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 18, 2025 07:30 PM
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें