---विज्ञापन---

बिहार

‘चुनाव आयोग अब गोदी आयोग बन गया’, यात्रा के बीच राहुल गांधी-तेजस्वी यादव ने EC पर बोला हमला

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली। अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी हुई है और बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने चुनाव आयोग पर सही मतदाता सूची उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया। तेजस्वी

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 24, 2025 12:59
Rahul Gandhi
बिहार के अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की प्रेस कॉफ्रेंस

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। अररिया में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यात्रा बहुत सफल रही है और लोग खुद इसमें शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मामले पर बिहार के लोग विश्वास कर रहे हैं और इस गड़बड़ी को स्वीकार कर रहे हैं।

राहुल गांधी बोले- बिहार में नहीं होने देंगे वोट चोरी

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम सही मतदाता सूची उपलब्ध कराना है और उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में ऐसा नहीं किया। हमारा पूरा दबाव चुनाव आयोग के व्यवहार को बदलने का है और हम इसे नहीं छोड़ेंगे। हम चुनाव चोरी नहीं करने देंगे। महाराष्ट्र, हरियाणा , कर्नाटक में वोट चोरी हुआ, यहां हम नहीं होने देंगे।

---विज्ञापन---

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग अब गोदी आयोग बन गया है, बीजेपी कार्यकर्ता की तरह वह काम कर रहा है। वोट के अधिकार और अस्तिव को बचाने के लिए हम सभी इस यात्रा पर निकले हैं। गांव के क्षेत्र में भी चुनाव आयोग से लोगों का भारोसा खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 50 से अधिक लोगों के नाम कटे हैं।

‘झूठे हैं प्रधानमंत्री’-तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री झूठे हैं, अफवाह फैलाने और समाज में जहर घोल रहे हैं। गया में उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को भगाने के लिए EC ने यह प्रक्रिया शुरू की है जबकि एफिडेविट में इसका कहीं जिक्र नहीं है। बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे, यहां से लोकतंत्र नहीं खत्म होने देंगे।

---विज्ञापन---

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की पोजीशन साफ-साफ दिख जानी चाहिए। हमें उनके सामने डेटा रखा लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही चुनाव आयोग ने कहा कि मुझे एफिडेविट देनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हम जवाब नहीं देंगे। कुछ दिन बाद सरकार के अनुराग ठाकुर ने ऐसा ही प्रेस कांफ्रेस किया और हमारी बातों को ही दोहराया लेकिन उनसे चुनाव आयोग ने एफिडेविट नहीं मांगा। इससे साफ़ पता चलता है कि चुनाव आयोग किसके साथ खड़ा है।

First published on: Aug 24, 2025 12:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.