---विज्ञापन---

बिहार

‘राजनीति छोड़ दूंगा अगर…’, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के सामने रखा एक प्रस्ताव

प्रशांत किशोर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार ऐसा मंत्रिमंडल बनाएं, जिसमे भ्रष्टाचार करने वाले को शामिल नहीं किया जाए. जनता ने सत्ता में बैठकर लूटने का जनादेश नहीं दिया है.'

Author Written By: Shabnaz Updated: Nov 18, 2025 12:36
Prashnt Kishore
Photo Credit- News24GFX

Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘साढ़े तीन साल पहले व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. न तो सत्ता परिवर्तन कर सका और न ही व्यवस्था, लेकिन बिहार की राजनीति को जरूर प्रभावित किया है.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं जिम्मेदारी लेता हूं कि मैं लोगों का विश्वास नहीं जीत पाया, यह हमारी सामूहिक हार है. जनता ने अपने लिए रास्ता चुना है. अब नीतीश जी और भाजपा की जिम्मेदारी बनती है की वो सुधार करें. बिहार से पलायन बंद हो. अगर ऐसा होता है तो हमें राजनीति करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार में नई सरकार के गठन से पहले BJP-JDU में खींचतान, एक पद और विभाग पर नहीं बन रही सहमति

लगाए आरोपों से पीछे नहीं हटेंगे- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘जिन नेताओं पर हमने आरोप लगाया है, उनके खिलाफ लगाए आरोपों से पीछे नहीं हटेंगे. इनमें से अभी तक कई जनता की अदालत से जीत कर आए हैं, लेकिन उनको मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, तो कोर्ट तक जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि ‘हम इस बात पर कायम है कि मैंने कहा था 25 सीट मिल जाए तो राजनीति छोड़ दूंगा, लेकिन यह नहीं कहा था की 10 हजार का घूस देकर वोट खरीद लिया जाए.’

---विज्ञापन---

‘मैं राजनीति छोड़ दूंगा’

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार ऐसा मंत्रिमंडल बनाएं, जिसमे भ्रष्टाचार करने वाले को शामिल नहीं किया जाए. जनता ने सत्ता में बैठकर लूटने का जनादेश नहीं दिया है.’ प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से कहा कि ‘अगर अगले 6 महीने में नीतीश कुमार डेढ़ करोड़ परिवार के खाते में दो लाख रुपये दे देंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, क्योंकि इतने परिवार को यह रकम मिलती है तो फिर निश्चित है की बिहार का विकास होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार CM पर संशय खत्म… BJP अध्यक्ष दिलीप ने नीतीश कुमार के नाम पर लगाई मुहर, कही बड़ी बात

First published on: Nov 18, 2025 12:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.