---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election में NDA की क्या होगी स्ट्रेटजी? JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने खोल दिए पत्ते

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इसी बीच जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बिहार चुनाव में एनडीए की स्ट्रेटजी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव होने के कारण सभी राजनीतिक दलों का ध्यान अब बिहार पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण और पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 14, 2025 00:20
Bihar Election 2025, JDU Executive President Sanjay Jha।
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इससे साथ ही पीएम मोदी के मंगलवार को आदमपुर एयरबेस से जो भाषण दिया, उससे साफ हो गया कि बिहार चुनाव में भारतीय सेना की कार्रवाई, आतंकवाद को लेकर बात जरूर होगी। एनडीए के दल इसी के आसपास अपनी रणनीति बनाएंगे। वहीं, इस मामले में जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने भी बहुत कुछ साफ कर दिया है।

क्या कहा संजय झा ने?

बिहार चुनाव में एनडीए की रणनीति को लेकर जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने राहुल गांधी के बिहार दौरे से लेकर जाति गणना के मुद्दे पर अपनी राय रखी। संजय झा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार चुनाव केवल बिहार में हैं, इसलिए सभी राजनीतिक दलों का ध्यान इस राज्य पर केंद्रित हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी मौसम में राजनीतिक यात्राओं का उद्देश्य केवल जनता का समर्थन हासिल करना है। राहुल गांधी भी इसी वजह से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान संजय झा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त कार्रवाई का समर्थन भी किया।

---विज्ञापन---

संजय झा ने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया

संजय झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ नीति का समर्थन करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना के बाद भारत ने ठोस निर्णय लिया कि आतंकवादियों के प्रशिक्षण केंद्रों को खत्म किया जाएगा। उन्होंने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र सहित पीओके में कई आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया। उन्होंने कहा कि यह अब भारत का ‘न्यू नॉर्मल’ है, अब भारत आतंकी गतिविधियों का जवाब पाकिस्तान के अंदर जाकर देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने यह साफ कर दिया है कि ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’, जिसका मतलब है कि सिंधु समझौते पर अब पुनर्विचार हो रहा है और यदि पाकिस्तान दोबारा आतंकवाद को बढ़ावा देगा, तो भारत युद्ध जैसी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि अब कोई समझौता नहीं होगा, भारत पूरी शक्ति के साथ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

जाति जनगणना को लेकर नीतीश कुमार की सराहना की

संजय झा ने केंद्र द्वारा जाति आधारित जनगणना की घोषणा को एक ऐतिहासिक कदम बताया। साथ ही उन्होंने जाति आधारित जनगणना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने देश में सबसे पहले जाति गणना करवाई, जबकि कांग्रेस ने इसे अपने एजेंडे में शामिल करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि वे इस पहल का विरोध न करें और समानता की दिशा में किए गए इस प्रयास को समर्थन दें।

---विज्ञापन---
First published on: May 14, 2025 12:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें