Bihar Election 2025: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से NDA के उम्मीदवार अनंत सिंह जेल में बंद हो गए हैं. उन्हें दुलारचंद मर्डर केस के चलते हिरास्त में लिया गया है. अब इस सीट पर चुनाव प्रचार करने के लिए जेडीयू के मंत्री ललन सिंह आ गए हैं. उनके साथ-साथ NDA के कई दिग्गज नेता भी कैंपेनिंग करने वाले हैं जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी शामिल है.
जनसभा को किया संबोधित
ललन सिंह ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून के राज का सम्मान करते हुए अनंत बाबू आज यहां नहीं हैं. इस लिए मैंने कमान संभाल ली है. लेकिन एक बात बता दें कि ये घटना अपने आप नहीं हुई है, यह घटना कराए जाने का षड्यंत्र रचा गया है. पुलिस जांच हो रही है इस जांच में सारे षड्यंत्र का खुलासा होगा. किसी को भी जरा सा भी मनोबल को नहीं गिराना है.
ये भी पढ़ें-‘कोचाधामन मजलिस का है और रहेगा’, असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर क्यों साधा निशाना?
पूरा बिहार मोदी नीतीश मय है- ललन सिंह
ललन सिंह ने बोला कि सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखकर इस षड्यंत्र का जवाब देना है, उनलोगों को जिन लोगों ने इस षड्यंत्र को रचा है. मंत्री बोले कि पूरा बिहार मोदी नीतीश मय है. पूरे बिहार में मोदी नीतीश की जय जय है और बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी.
गिरफ्तारी के बाद संभाली कमान
ललन सिंह ने मोकामा विधानसभा का कार्यभार अपने कंधों पर ले लिया है. इस सीट पर लंबे समय तक विजेता रहने वाले विधायक जो पूर्व में बाहुबली थे यानी अनंत सिंह को दुलारचंद मर्डर केस के चलते पुलिस हिरास्त में लिया गया है. जेडीयू नेता अब ललन सिंह की अगुवाई में इस सीट पर चुनाव प्रचार करने के लिए उतर रही है. यह सीट राजनीतिक रूप से हमेशा संवेदनशील रही है. अनंत सिंह का इस सीट पर शुरू से ही दबदबा रहा है.
झूठी FIR कर अनंत सिंह को जेल भिजवाया गया- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अनंत सिंह निर्दोष है. उन्होंने विधायक को समर्थन देते हुए कहा कि उनके खिलाफ की गई एफआईआर झूठी है. उनके खिलाफ एक साजिश की गई है और अब इसका फायदा NDA को ही होने वाला है. अब इस सीट पर चुनाव उम्मीदवार नहीं बल्कि मोकामा की जनता लड़ेगी.
ये भी पढ़ें-‘बिहार में महागठबंधन 3 बंदरों की जोड़ी, पप्पू, टप्पू, अप्पू’, दरभंगा में बोले सीएम योगी










