बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग दो फेज में होने जा रही है. पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर यानी कल सुबह 7 बजे से शुरू होगी. वहीं, दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. अब अगर आप भी बिहार चुनाव में अपना मतदान डालने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. वोट डालने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपका पोलिंग स्टेशन कहां है.
कई बार वोटर स्लिप समय पर नहीं मिलती है या फिर कहीं खो जाती है. ऐसे में चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए घर बैठे-बैठे ही कुछ मिनटों में आप अपना पोलिंग स्टेशन का नाम, लोकेशन सब पता कर सकते हैं.
ऑनलाइन इस तरह देखें अपना पोलिंग स्टेशन
अपने पोलिंग स्टेशन की जानकारी ऑनलाइन हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे Search by EPIC, Search by Details और Search by Mobile अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है. तो EPIC नंबर डालें. अगर EPIC नंबर नहीं पता है, तो Search by Details चुनें और उसमें अपना नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, लिंग और जिला जैसी जानकारी भरें.
इसके अलावा आप वोटर कार्ड में दर्ज नंबर से पता करने के लिए Search By Mobile पर क्लिक करके नंबर दर्ज करें फिर Search पर क्लिक करें. कुछ ही सेकंड में आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी. जिसमें आपका मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र और बूथ का पता सब लिखा होगा. इसके अलावा आप व्यू ऑन मैप के ऑप्शन पर भी क्लिक करके सीधे गूगल मैप पर उस जगह को देख सकते हैं. जिससे आपको अपने मतदान केंद्र का रास्ता और दूरी कितने किलोमीटर है दोनों ही पता चल जाएगा.
वोट डालने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?
बता दें कि अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखें. पहला, मतदान केंद्र पर जाने से पहले अपना वोटर आईडी कार्ड और मतदाता स्लिप याद से अपने साथ लेकर जाएं. दूसरा, अगर आपके पास स्लिप नहीं है तो भी आप वोट डाल सकते हैं. ऐसे केस में आप अपने साथ मान्य पहचान पत्र जैसे अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर पेंशन बुक जरूर साथ लेकर जाए. इनके माध्यम से भी आप अपना वोट डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: पहले चरण में दांव पर होगी बिहार के इन बड़े चेहरों की साख, जानें 10 VIP सीटों पर कौन कितना मजबूत










