लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चीफ चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला है और उस पर आरोप लगाया है कि वह आने वाले विधानसभा चुनावों में बिहार में मुसलमानों को सही पॉलिटिकल रिप्रेजेंटेशन देने में नाकाम रही है. यह घोषणा तब हुई जब महागठबंधन ने RJD नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार और VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को अपना उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया.
2005 में RJD ने मेरे पिता का नहीं किया था समर्थन
एक्स पर एक पोस्ट में, पासवान ने 2005 के बिहार विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता और LJP के संस्थापक, स्वर्गीय राम विलास पासवान ने ‘एक मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी,’ लेकिन RJD ने इस कदम का समर्थन नहीं किया.
RJD के लिए मुस्लिम समुदाय सिर्फ एक वोट बैंक- चिराग पासवान
उन्होंने आरोप लगाया कि RJD तब भी किसी मुस्लिम CM को सपोर्ट करने को तैयार नहीं थी और अब भी उन्हें सत्ता में सही हिस्सा देने को तैयार नहीं है.
पासवान ने X पर पोस्ट किया, ‘2005 में, मेरे नेता, मेरे पिता, स्वर्गीय राम विलास पासवान जी ने एक मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी – फिर भी आपने उनका साथ नहीं दिया. RJD 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं थी, और आज 2025 में भी वह न तो मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है और न ही उप-मुख्यमंत्री!’
उन्होंने आगे सवाल किया, ‘अगर आप बंधुआ वोट बैंक बने रहेंगे, तो आपको इज़्जत और भागीदारी कैसे मिलेगी?’
इससे पहले, पासवान ने बिहार चुनावों के लिए महागठबंधन की लीडरशिप चुनने के तरीके पर निशाना साधा था और गठबंधन पर मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझने का आरोप लगाया था.
शुक्रवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘यह वही RJD है जिसे 2005 में मेरे पिता ने कहा था कि उन्हें किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. उन्होंने किसी मुस्लिम को CM क्यों नहीं बनाया? वे कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. उनके लिए मुस्लिम सिर्फ उनका वोट बैंक हैं. मुस्लिमों को यह समझना चाहिए और हमारी सरकार की योजनाएं सभी को फायदा पहुंचाने के लिए हैं.’
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: नवादा में दिलचस्प हो रहा चुनाव, मैदान में उतरीं जेठानी Vs देवरानी
तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद का चेहरा
गुरुवार को, महागठबंधन ने गठबंधन में अपने मुख्य चेहरे को लेकर चल रही अटकलों को खत्म कर दिया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया.
विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी को राज्य चुनावों के लिए गठबंधन का डिप्टी सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया.
2025 के बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होगा. विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.










