---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में मानसून से पहले राहत, डिप्टी CM बोले-मई में ही मिलेगा अगस्त तक का राशन

मानसून से पहले राहत की तैयारी की गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मानसून से पहले राशन देने की मंजूरी दी है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से 30 मई तक, अगस्त तक का खाद्यान्न उठान और वितरण का निर्देश जारी किया गया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 10, 2025 11:34
Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary news
Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary news

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर एक आदेश जारी किया गया है।

इस आदेश में कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न की उठान 30 मई 2025 तक पूरी की जाय। उन्होंने ने कहा कि उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यह निर्णय बरसात, बाढ़ जैसे मौसम की वजह से उत्पन्न होने वाले परिवहन और भंडारण की चुनौतियों को देखते हुए लिया है। केंद्र सरकार की कोशिश है लाभार्थियों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाया जा सके।

---विज्ञापन---

मंत्रालय ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) को अपने गोदामों में पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित करने और राज्यों के साथ मिलकर खाद्यान्न की अग्रिम उठान को सुचारू रूप से पूरा कराने का निर्देश दिया है।

---विज्ञापन---
First published on: May 10, 2025 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें