---विज्ञापन---

बिहार

बिहार दिवस: पटना के गांधी मैदान से करें प्रदेश के प्रमुख स्थलों की सैर, मिलेगा 3D एक्सपीरियंस

बिहार दिवस के मौके पर शहर के गांधी मैदान में भव्य समारोह हो रहा है। यहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के IPRD पवेलियन में लोग बैठे-बैठे बिहार के प्रमुख स्थलों की सैर का 3D एक्सपीरियंस ले रहे हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 24, 2025 07:34
Bihar Day 2025 (1)

बिहार दिवस का भव्य समारोह शहर के गांधी मैदान में चल रहा है। पहली बार यहां पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पवेलियन में आम लोगों के लिए 3डी में राज्य के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है। यहां पहले दिन करीब 400 लोगों ने आभासी माध्यम से सूबे के सभी महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया। दूसरे दिन भी करीब 500 लोगों ने वर्चुअल रियलिटी उपकरण की मदद से बिहार के सभी महत्वपूर्ण स्थानों का आभासी तरीके से भ्रमण किया। इस पवेलियन में सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहा और लोग लाइन लगाकर वीआर उपकरण से रोमांचक अनुभव प्राप्त करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

बैठे-बैठे हो रही टूरिस्ट प्लेस की सैर

इसके लिए पवेलियन में वीआर उपकरण की विशेष व्यवस्था की गई है। सोफा पर बैठकर या खड़े होकर लोग इसका आनंद ले रहे हैं। यहां लोग बैठे-बैठे पटना का बापू टॉवर, सभ्यता द्वार, पटना साहिब का गुरुद्वारा के अलावा राजगीर का ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, हाल में बना जरासंध का अखाड़ा एवं पार्क, गुरुद्वारा, पावापुरी का जल मंदिर जैसे अन्य प्रमुख और लोकप्रिय स्थलों की सैर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देश पर एक्शन मोड में बिहार पुलिस, 227 अपराधी गिरफ्तार

इस ऐतिहासिक मैदान के 1 लाख वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्रफल में इसे लगाया गया है, जहां अनेक विभागों के स्टॉल में राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।

---विज्ञापन---

बिहार डायरी की भी हुई बिक्री

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शन के माध्यम से दर्शाया गया है। यहां बिहार डायरी की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है, जिसे बड़ी संख्या में लोग खरीद रहे हैं। अगर किसी ने बिहार डायरी नहीं खरीदी है, तो वे यहां से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण पुस्तकें, पत्र, पत्रिकाओं की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलग से बिक्री केंद्र बनाया गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 24, 2025 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें