---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Crime: कटिहार में जदयू नेता कैलाश महतो की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने पेट और सिर में मारी गोली

Bihar Crime: कटिहार में बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल, अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। मामला कटिहार के बरारी थाना […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Apr 28, 2023 10:01
JDU leader murder, Kailash Mahto, JDU leader shot dead, bihar crime

Bihar Crime: कटिहार में बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल, अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।

मामला कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जदयू के सीनियर नेता कैलाश महतो की गुरुवार देर रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 70 वर्षीय जद (यू) नेता को उनके घर के पास उनके पेट और सिर में कई बार गोली मारी गई।

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक, जमीन को लेकर आपसी रंजिश में जदयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि कैलाश महतो ने कुछ दिन पहले प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। कैलाश महतो बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बारी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले थे।

उधर, कटिहार एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा, ‘हमने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। करीब 4-5 राउंड फायरिंग की गई। आगे की जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही दी जा सकती है।”

First published on: Apr 28, 2023 10:01 AM

संबंधित खबरें