Bihar Crime: कटिहार में बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल, अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।
मामला कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जदयू के सीनियर नेता कैलाश महतो की गुरुवार देर रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 70 वर्षीय जद (यू) नेता को उनके घर के पास उनके पेट और सिर में कई बार गोली मारी गई।
Bihar | JD(U) leader Kailash Mahto was shot dead in Katihar yesterday. The incident took place in Katihar's Barari Police Station area. We have started an investigation and the accused will be arrested soon. Around 4-5 round of firing was done. Further details can only be given… pic.twitter.com/xx3NBcTa2p
— ANI (@ANI) April 28, 2023
---विज्ञापन---
सूत्रों के मुताबिक, जमीन को लेकर आपसी रंजिश में जदयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि कैलाश महतो ने कुछ दिन पहले प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। कैलाश महतो बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बारी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले थे।
उधर, कटिहार एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा, ‘हमने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। करीब 4-5 राउंड फायरिंग की गई। आगे की जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही दी जा सकती है।”