---विज्ञापन---

Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मुखिया रामायण राय की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Social Worker Ramayan Rai Death Anniversary: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजसेवी रामायण राय की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रोहतास के करगहर प्रखंड स्थित कुशही गांव पहुंचे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 19, 2024 19:02
Share :
Social Worker Ramayan Rai Death Anniversary
Social Worker Ramayan Rai Death Anniversary

Social Worker Ramayan Rai Death Anniversary: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध समाजसेवी रामायण राय की पुण्यतिथि पर रोहतास के करगहर प्रखंड स्थित कुशही गांव पहुंचे। यहां मुखिया जी के बेटे और पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मुख्यमत्री का अभिनंदन किया।

कुसही गांव पहुंचने पर स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया और फूलों की माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रामायण राय की प्रतिमा स्थल के पास वृक्षारोपण भी किया.

---विज्ञापन---

दिवंगत रामायण राय की पहचान इलाके में एक प्रख्यात समाजसेवी की रही है। उनके एक बेटे यूपीएससी पास करके बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के जिलाधिकारी हैं। जबकि दो अन्य गांव में ही रहते हैं। मुख्य रूप से खेती किसानी करने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामायण राय ने अपने मुखिया रहने के दौरान समाज के कल्याण के लिए कई बड़े काम किए थे।

प्रदेश के मंत्री, अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक संतोष कुमार मिश्र, विधान पार्षद भीष्म सहनी, विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद राधा चरण सेठ, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह मौजूद थे।

इनके अलावा बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, जदयू नेता ओम प्रकाश सेतु, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नवीन चंद्र झा, रामायण राय के दूसरे बेटे और पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, दिनेश कुमार राय की धर्मपत्नी अनीता कुमारी, रामायण राय के बड़े बेटे विनोद कुमार राय, छोटे बेटे अनिल कुमार राय और अन्य परिजन, रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार सहित अन्य व्यक्ति, वरीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Bihar: जल्द मैथिली को मिलेगा शास्त्रीय भाषा का दर्जा! नीतीश सरकार ने भेजा केंद्र को प्रस्ताव

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 19, 2024 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें