---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, हर घर में 1 महिला को मिलेंगे 10000

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की घोषणा की है। इसके तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। छह महीने बाद रोजगार का आकलन कर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद भी दी जा सकती है।

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 29, 2025 11:11
Bihar CM Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो सोर्स- ANI)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 अगस्त को एक बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कैबिनेट की बैठक में एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी गई है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है।

बिहार सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम लोगों ने नवम्बर, 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अब महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल बिहार की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं बल्कि वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही हैं।

---विज्ञापन---

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी

उन्होंने आगे लिखा कि इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने महिलाओं के हित में अब एक महत्वपूर्ण एवं अभूतपूर्व निर्णय लिया है जिसके सकारात्मक दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी है।

10 हजार रुपये की होगी पहली किस्त

आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी। इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था एवं प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा एवं इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का भी आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने पर बिहार में FIR, महिला आयोग भी सक्रिय, भड़के सीएम योगी

आंकलन करने के बाद मिलेंगे 2 लाख रुपये

सीएम ने बताया कि सितम्बर, 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी। गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे। सीएम ने विश्वास ने जताया कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

First published on: Aug 29, 2025 10:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.