Bihar CM Nitish Kumar Gave 1000 Crores Gift to Madhubani: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी ‘प्रगति यात्रा’ पर है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार राज्य के जिले और क्षेत्रों में विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं, साथ ही वह नए प्रोजेक्ट की सौगात भी दे रहे हैं। इसी के तहत सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के लोगों को 1000 करोड़ रुपये का तोहफा दिया। सीएम नीतीश कुमार ने जिले में 1000 करोड़ की लागत के अलग-अलग 140 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री @NitishKumar जी ने आज #मधुबनी जिले में प्रगति यात्रा के दौरान झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत सुगरवे नदी के दोनों तट पर निर्मित रिवर फ्रंट के लोकार्पण के साथ-साथ जिले की दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास किया।
---विज्ञापन---जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा सुगरवे नदी पर निर्मित… pic.twitter.com/qHxYo4THux
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) January 12, 2025
---विज्ञापन---
दुर्गीपट्टी गांव भी गए सीएम नीतीश
इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी गांव भी गए। यहां उन्होंने महादलित दालान, पक्की नाली-गली, आंगनबाड़ी केन्द्र, सोलर स्ट्रीट लाइट, हर घर नल का जल और अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गीपट्टी में अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और मनरेगा पार्क का उद्घाटन और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र के हजारों किसानों को फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी के 25 जिलों में बारिश, बिहार में भी लुढ़केगा पारा, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
सुक्की गांव को सीएम की सौगात
इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने खजौली प्रखंड के सुक्की गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने गांव में मौजूद निरिक्षण स्थल पर गए। यहां उन्होंने पुरानी कमला धार, जीवछ कमला, जीवछ नदी और पुरानी कमला नदी को रिनोवेट करने वाले प्रस्ताव की जानकारी ली। साथ ही इससे सिंचाई बढ़ाने और बाढ़ न्यूनीकरण के काम की भी जानकरी ली। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी रहने से किसानों के मखाना, सिंघाड़ा, मछली आदि के पैदावार में बढ़ोतरी होगी।