---विज्ञापन---

बिहार

भाकपा माले ने जारी की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों सूची, पढ़ें किसे कहां मिली सीट

Bihar Elections 2025: महागठबंधन के घटक दल भाकपा माले ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें 20 कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 18, 2025 10:10
bihar election 2025

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन के घटक भाकपा माले ने अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस बार 20 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला लिया है, जिनमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग दोनों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. बता दें कि पार्टी ने एक साथ आगामी चुनाव के लिए दोनों फेजों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

फेज-1 में 14 सीटें

CPI-ML ने फेज 1 के लिए कुल 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें भोर, जिरदेई, दरौली, दारौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा और फुलवारी जैसी महत्वपूर्ण विधानसभा सीटें शामिल हैं. भोर से धनंजय, जिरदेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से सत्यदेव राम, दारौंडा से अमरनाथ यादव, कल्याणपुर से रंजीत कुमार राम, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, राजगीर से विश्वनाथ चौधरी, दीघा से दिव्या गौतम, और फुलवारी से गोपाल रविदास को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘जब भी मौका मिला विपक्ष ने बिहार को किया अपमानित,’ कांग्रेस पर जमकर बरसे CM डॉ. मोहन

इसके अलावा, फेज 1 में पालिगंज से संदीप सौरभ, आरा से क्यामुदीन अंसारी, आगियाॉन से शिव प्रकाश रंजन, तारारी से मदान सिंह और डुमरांव से अजीत कुमार सिंह को भी मैदान में उतारा गया है.

---विज्ञापन---

फेज-2 में कितने नाम?

फेज 2 में 6 सीटों के लिए कैंडिडेट्स की घोषणा हुई है. इसमें सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पिपरा (सुपौल) से अनिल कुमार, बलरामपुर से महबूब आलम, करकट से अरुण सिंह, अरेवाल से महानंद सिंह और घोसी से राम बली सिंह यादव को पार्टी ने टिकट दिया है.

भाकपा माले ने इस बार अपने उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लोकप्रियता और क्षेत्रीय राजनीतिक माहौल का ध्यान रखा है. पार्टी ने इन उम्मीदवारों के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास और सामाजिक न्याय का संदेश मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव में महागठबंधन के बीच छिड़ा महाभारत! 7 सीटों पर दलों ने उतारे 2-2 उम्मीदवार

First published on: Oct 18, 2025 08:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.