---विज्ञापन---

बिहार

कहां होगा बिहार के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह? 17 से 20 नवंबर तक आम लोगों के लिए बंद हुई ये जगह

Bihar elections: बिहार नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की कवायद हुई शुरू हो गई है, इसी को लेकर सोमवार को नीतीश सरकार की अंतिम मंत्री परिषद की बैठक होगी. मंत्री परिषद की बैठक में मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 16, 2025 19:46
Bihar elections, Bihar new government, Bihar swearing-in ceremony, Patna Gandhi Maidan, Nitish cabinet, NDA, Bihar BJP, PM Modi, बिहार चुनाव, बिहार नई सरकार, बिहार शपथ ग्रहण समारोह, पटना गांधी मैदान, नीतीश मंत्रीमंडल, एनडीए, बिहार बीजेपी, पीएम मोदी
बिहार विधान सभा

Bihar elections: बिहार नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की कवायद हुई शुरू हो गई है, इसी को लेकर सोमवार को नीतीश सरकार की अंतिम मंत्री परिषद की बैठक होगी. मंत्री परिषद की बैठक में मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश होगी. इसके बाद कल ही नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं. बैठक में एनडीए के सभी पांच घटक दलों की विधायक दल की बैठक में अपना-अपना नेता चुनेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में होगी एनडीए विधायक दल की बैठक.

बुधवार को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

बताया जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जिसके नेतृत्व में सरकार बनाने का दवा पेश किया जाएगा. बुधवार को गांधी मैदान में हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह. राजभवन स्थित राजेंद्र मंडपम अभी निर्माणाधीन. वहीं बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है. सूत्रों के मुताबिक 19 यानी बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘बिहार में वोट खरीदने के लिए 40000 करोड़ रुपये खर्च किए…’ जन सुराज पार्टी ने नीतीश सरकार पर लगाए ये आरोप

आम लोगों के प्रवेश पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समाहोर में शामिल हो सकते हैं. 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चार दिन गांधी मैदान, पटना बंद रहेगा. इस दौरान आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बिहार विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद अब एनडीए की नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. सरकार गठन को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच पहले दौर की बातचीत पूरी हो गई है. मंत्रिमंडल गठन और घटक दलों की हिस्सेदारी का फॉर्मूला तय हो गया है. 6 विधायकों पर 1 मंत्री पद का फॉर्मूला लागू हो सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘तेजस्वी तो सपनों में मुख्यमंत्री की शपथ…’ लालू परिवार में चल रही कलह के बीच RJD के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का छलका दर्द

First published on: Nov 16, 2025 07:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.