Bihar Food Processing Investor Meet: बिहार की नीतीश कुमार प्रदेश के चतुरमुखी विकास के लिए हर एक सेक्टर को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य में कई इंवेस्टमेंट इवेंट किए जा रहे हैं। इसी के तहत बीते दिन बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा फूड प्रोसेसिंग इंवेस्टर मीट आयोजित किया गया है। इस इंवेस्टर मीट में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की 14 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस मीट में कंपनियों वादा किया कि वह बिहार में 2181 करोड़ का निवेश करेंगी। इससे बिहार के 4175 युवाओं को नौकरी मिलेगी। इन 14 कंपनियों के अलावा इस मीट में देश-विदेश के कई निवेशक भी शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के विकास की भरपूर संभावना है।
फूड प्रोसेसिंग इंवेस्टर मीट
बिहार सरकार द्वारा आयोजित फूड प्रोसेसिंग इंवेस्टर मीट के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिहार में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के विकास की पूरी संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि साइन हुए 14 आशय पत्र दिखाते हैं कि बिहार में कृषि औद्योगिक क्षेत्र को हाई लेवल पर लेकर जाने पूरी सक्षमता है। इस मीट के जरिए ग्रुस एंड ग्रेड प्राइवेड लिमिटेड बिहार पर भरोसा दिखाया है। कंपनी बिहार में हाईटेक पोहा प्लांट के साथ बायोफ्यूल प्रोडक्शन और बाकी के कई पहलों के लिए 905 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें: बिहार में हर महीने हजारों KM लंबी सड़कें होंगी चकाचक, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
इन कंपनियों ने किया निवेश
इसके अलावा SLMG बेवरेजेज कंपनी 700 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में कोका कोला बॉटलिंग यूनिट स्थापित करेगी। वहीं बाबा एग्रो फूड कंपनी 160 करोड़ रुपये की लागत से हाई-टेक आटा मिल स्थापित करेगी। वहीं आनंद डेयरी की तरफ से 50 करोड़ का डेयरी प्लांट, मधुबनी मखाना प्राइवेट लिमिटेड की 25 करोड़ की मखाना प्रोसेसिंग यूटिन और नीरामय फूड्स की 27 करोड़ की बिस्किट निर्माण फैसिलिटी जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।