---विज्ञापन---

बिहार

‘सौगात-ए -मोदी’ से बिहार के मुसलमानों को लुभाने की कोशिश! जानिए क्या बोले भाजपा प्रवक्ता?

बिहार के भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने 'सौगात-ए- मोदी' पर बात करते हुए बिहार चुनाव में मुसलमानों के वोटर्स को लुभाने की कोशिश की है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 25, 2025 11:48
Bihar News (3)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के दौरान देश के 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद पहले ‘सौगात-ए- मोदी’ देंगे। ईद त्योहार में अब गिनती के दिन बाकी हैं। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा घोषित ‘सौगात-ए- मोदी’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पीएम मोदी के इस अभियान के जरिए ईद पर देश के 32 लाख जरूरतमंद मुसलमानों तक ‘सौगात-ए- मोदी’ पहुंचने की योजना बनाई गई है। इसी बीच बिहार के भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने ‘सौगात-ए- मोदी’ पर बात करते हुए बिहार चुनाव में मुसलमानों के वोटर्स को लुभाने की कोशिश की है।

‘बिहार के मुसलमानों को समझना है’

नीरज कुमार ने कहा कि ईद से पहले देश के मुसलमानों को पीएम मोदी की तरफ से ‘सौगात ए मोदी’ के रूप में ईदी दी जाने वाली है। ईद के मौके पर देश के 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात ए मोदी’ दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि देश के गरीब मुसलमानों को मदद देना है, ताकि किसी भी मुसलमान परिवार को ईद का जश्न मनाने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने आगे कहा कि अब मुस्लिम समाज को चंद दलालों और चंद ठेकेदारों की गिरफ्त से बाहर आना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘सौगात ए मोदी’ के लिए भाजपा के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से संपर्क कर 32 लाख गरीब मुसलमानों को सौगात देंगे। अब बिहार के मुसलमानों को समझना है कि उन्हें वोट किसे देना है? सबका साथ, सबका विकास सोचने वाली NDA को वोट देना है या फिर किसी और को।

यह भी पढ़ें: बिहार दिवस: पटना के गांधी मैदान से करें प्रदेश के प्रमुख स्थलों की सैर, मिलेगा 3D एक्सपीरियंस

‘सौगात-ए- मोदी’ किट

बता दें कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने भी हाल ही में ‘सौगात-ए- मोदी’ को सरकार की अच्छी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि 32 लाख जरूरतमंदों को ‘सौगात-ए- मोदी’ किट के जरिए गिफ्ट के रूप में जरूरत की चीजें मिलेंगी। हर एक पदाधिकारी एक मस्जिद से मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 जरूरतमंद लोगों को चुनकर उन्हें ‘सौगात-ए- मोदी’ किट गिफ्ट देगा।

First published on: Mar 25, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें