---विज्ञापन---

बिहार भाजपा नेता का दावा- अगले 10 से 15 दिनों में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से दे देंगे इस्तीफा

Bihar Politics: बिहार भाजपा के नेता अजय आलोक ने मंगलवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। अजय ने कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में 13 जुलाई को लालू यादव, राबड़ी देवी और […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 4, 2023 12:55
Share :
Nitish Kumar, Bihar CM, cbi chargesheet, Land For Job Scam, Railway Job Scam, Lalu Yadav, Tejaswi Yadav, Rabri Devi, Ajay Alok, Bihar Politics

Bihar Politics: बिहार भाजपा के नेता अजय आलोक ने मंगलवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। अजय ने कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में 13 जुलाई को लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को कोर्ट के सामने पेश होना है। इस दौरान CBI तीनों नेताओं की कस्टडी मांगेगी, अगर कोर्ट सीबीआई की मांग मान लेती है तो फिर नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

शहजाद पूनावाला बोले- ये रिवर्स रॉबिनहुड

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये रिवर्स रॉबिनहुड है। रॉबिनहुड अमीरों को लूटकर पैसा गरीबों को देता था, लेकिन रिवर्स रॉबिनहुड में करप्शन में लिप्त परिवार गरीबों को लूटता है, उनकी जमीनें हासिल करता है और अपनी जेबें भरता है, 600 करोड़ रुपये का घोटाला करता है।

महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा पर लगाए ये आरोप

लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ दायर चार्जशीट मामले में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हमें पता था कि ये होगा। इसकी शुरुआत तब हुई जब अगस्त 2022 में फिर से महागठबंधन बना और हम इसका हिस्सा बने। आश्चर्य की बात है कि पांच दिन पहले पीएम ने कहा था कि एनसीपी नेता 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं, अब वे महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं।

ललन सिंह ने कहा कि जब तेजस्वी यादव महागठबंधन में शामिल हो रहे हैं, तो उनके खिलाफ उस मामले में आरोप पत्र दायर किया जा रहा है, जिसकी दो बार सीबीआई ने जांच की और खारिज कर दिया। हर कोई जानता है कि केंद्र क्या कर रहा है। जनता सब कुछ देख रही है।

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट: अनुच्छेद 370 के मामले पर 11 जुलाई को होगी सुनवाई

वहीं, जदयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि विपक्षी एकता को ध्यान में रखते हुए आरोपपत्र दाखिल किया गया है, इसकी टाइमिंग गौर करने वाली है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का इस तरह दुरुपयोग पहले कभी नहीं हुआ था।

सुशील मोदी ने तेजस्वी को बिहार कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की

वहीं, भाजपा के सीनियर नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनका रुख याद दिलाया कि वह भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं करेंगे। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में उपमुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की राजनीति में आएगा एक और ट्विस्ट! संजय राउत का दावा- शिंदे की जगह अजित बनेंगे नए सीएम, 16 विधायक होंगे अयोग्य

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को चारा घोटाले की याद दिलाई

सुशील मोदी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार को याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने चारा घोटाले के संबंध में आरोप पत्र दायर होने के बाद लालू यादव को (बिहार के मुख्यमंत्री पद से) बर्खास्त करने की मांग की थी। बता दें कि CBI ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में चार्जशीट दायर की है।

चार्जशीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके परिवार समेत कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में 18 मई को ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसी मामले में सीबीआई ने भी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। उन्होंने इस मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। इसी मामले में पहले ही ईडी तेजस्वी यादव और मीसा भारती से भी पूछताछ कर चुकी है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 04, 2023 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें