---विज्ञापन---

युवा दंपति की जेल में मौत पर भड़के ग्रामीणों ने थाना फूंका, बिहार के अररिया में पुलिस ने चुप्पी साधी

Arariya Tarabadi Police Station fired: बिहार के अररिया जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जेल में बंद जीजा साली की जान जाने पर गांव वालों ने पुलिस थाने में ही आग लगा दी और पुलिस वालों पर भी जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस ने घटना पर बयान देने से मना कर दिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 18, 2024 11:02
Share :
Arariya Bihar Tarabadi Police Station
Arariya Bihar Tarabadi Police Station

Bihar Tarabadi Police Station Mob Attack: बिहार के अररिया से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। युवक और उसकी नाबालिग पत्नी की जेल में मौत हो गई। ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन को ही आग लगा दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना में पांच पुलिस वालों के घायल होने की सूचना मिली है। जहां एक तरफ ग्रामीणों का गुस्सा उफान पर है तो दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

क्या है मामला?

ये घटना बिहार के अररिया में ताराबाड़ी गांव की है। ताराबाड़ी गांव में रहने वाले एक युवक की पत्नी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जीवनसाथी की तलाश में युवक ने अपनी साली से ही शादी रचाने का फैसला किया। महज दो दिन पहले दोनों की शादी हुई। हालांकि युवती की उम्र सिर्फ 14 साल ही थी और कानून के अनुसार लड़कियों की शादी की उम्र 18 से कम नहीं होनी चाहिए थी।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप

पुलिस ने बाल विवाह के मामले में दोनों शादीशुदा जोड़े को गिरफ्तार कर लिया और ताराबाड़ी पुलिस स्टेशन में बंद कर दिया। अब खबर सामने आई कि दोनों युवक और युवती ने सलाखों के पीछे ही आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों ने खुद अपनी जान दी। मगर गांव वालों का कहना है कि पुलिस ने दोनों पति पत्नी को खूब मारा-पीटा, जिससे तंग वो आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए।

थाने को किया आग के हवाले

दोनों की मौत की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों का भी गुस्सा फूट पड़ा। गांव वालों ने आक्रोश में आकर पुलिस स्टेशन पर हल्ला बोल दिया और थाने में ही आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने की लाख कोशिशे कीं। लेकिन गांव वालों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में पांच पुलिस वालों की जान पर बन आई। पांचों पुलिस वाले घायल हैं तो वहीं ताराबाड़ी पुलिस स्टेशन धूं-धूं करके जल गया।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी

इस घटना की जानकारी बड़े अफसरों को लगी तो सदर SDPO रामपुकार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव वालों को समझाने की कोशिश की। मगर गांव वालों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। सभी गांव वाले पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि पुलिस के मारने और अनदेखी की वजह से दोनों कपल की जान गई है। वहीं पुलिस से जब इस मामले पर सफाई मांगी गई तो पुलिस ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: May 18, 2024 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें