---विज्ञापन---

शिवहर में कौन मारेगा बाजी? महिला प्रत्याशियों की इकलौती सीट पर रोचक है लड़ाई

Bihar Lok Sabha Election: बिहार की शिवहर विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला पार्टियों के बीच देखने को मिल रहा है। अधिकतर पार्टियों ने यहां से महिलाओं को टिकट दिया है। जिसके कारण मुकाबला रोचक हो गया है। वोटरों का मूड भी इस बार भांपना आसान नहीं दिख रहा है। वोटरों ने पहले तीन बार यहां से भाजपा को जिताया था।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: May 18, 2024 16:27
Share :
Bihar Lok Sabha Election
बिहार लोकसभा चुनाव 2024

Bihar Lok Sabha Election 2024 JDU: (अमिताभ ओझा, पटना)  बिहार का सबसे छोटा जिला, जिसे शिव की नगरी कहा जाता है। राजनीतिक तौर पर देखें तो यह जिला हमेशा सुर्खियों में रहता है। आज जनता की ऑडिट रिपोर्ट में बात बिहार के शिवहर लोकसभा सीट की हो रही है। लोकसभा सीट को पहले मिनी चितौड़गढ़ भी कहा जाता था। यहां अब तक लोकसभा के 17 चुनावों में से 5 बार को छोड़ दें, तो हर बार राजपूत जाति के ही उम्मीदवार जीते है। तीन बार वैश्य, एक बार मुस्लिम और एक बार कुर्मी। लेकिन 24 के चौसर में इस बार फिर मैदान में राजपूत बनाम वैश्य उम्मीदवार है। दोनों ही उम्मीदवार महिला है एक आईएएस की पत्नी हैं, तो दूसरी बाहुबली की पत्नी।

बिहार का शिवहर तिरहुत प्रमंडल का एक जिला है। शिवहर पहले मुजफ्फरपुर फिर हाल तक सीतामढी जिले का अंग रहा है। शिवहर ऐसा जिला है, जिसमें सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र है और जो शिवहर है। लेकिन लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा आते है। सीतामढ़ी में रीगा और बेलसंड जबकि पूर्वी चंपारण में मधुबन, चिरैया और ढाका। जबकि शिवहर जिले में शिवहर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:4 जून को नतीजों के बाद टूट जाएगा INDIA गठबंधन? राजीव रंजन से समझिए पूरा समीकरण

यहाँ “कुल और फूल” की लड़ाई है। कुल यानी इस सीट के 25 फीसदी मतदाता जो वैश्य समाज से हैं। जबकि फूल यानी एनडीए के उम्मीदवार, जिन्हें मोदी मैजिक पर भरोसा है। शिवहर से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में रमा देवी पिछले तीन बार से चुनाव जीतते आ रही थीं। रमा देवी वैश्य समाज से आती हैं और वैश्य समाज ने रिकॉर्ड मतों से रमा देवी को जीत दर्ज करवाकर संसद में भेजा था। लेकिन इस बार यह सीट जेडीयू को मिल गई और जेडीयू ने यहां से शिवहर के दो बार सांसद रहे बाहुबली आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया। जबकि लवली आनंद के बेटे शिवहर विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। हालांकि इस वर्ष नीतीश कुमार के एनडीए के साथ होने पर अपना पाला बदल लिया है।

---विज्ञापन---

पूर्व आईएएस की पत्नी हैं रितु

वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से आरजेडी ने अपना उम्मीदवार रितु जायसवाल को बनाया है। रितु जायसवाल पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण कुमार की पत्नी हैं और पहली बार एक पंचायत की मुखिया बनकर अब देश की सबसे बड़ी पंचायत में जाने के लिए मैदान में हैं। रितु जायसवाल वैश्य समाज से आती हैं। इसलिए वैश्य समाज के लिए “कुल” की बात करती हैं। जबकि शिवहर से एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। एआईएमआईएम ने यहां से राणा रंजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राणा रंजीत रिगा के बीजेपी विधायक राणा रणधीर सिंह के भाई हैं और राजपूत समाज से आते हैं। जबकि एक निर्दलीय वैश्य उम्मीदवार योगी अखिलेश्वर दास भी मैदान में हैं।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: May 18, 2024 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें