---विज्ञापन---

बिहार

‘बिहार बायोफ्यूल डायलॉग्स 2025’ में बायोफ्यूल नीति की शुरुआत, विकास को मिलेगी रफ्तार

Bihar Biofuel Dialogues 2025: बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा आयोजित 'बिहार बायोफ्यूल डायलॉग्स 2025' का सफल आयोजन पटना स्थित होटल मौर्य में पूरा हुआ। इस खास मौके पर राज्य की बहुप्रतीक्षित बायोफ्यूल उत्पादन प्रोत्साहन (संशोधित) नीति 2025 का औपचारिक अनावरण किया गया।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 6, 2025 13:09
Bihar Biofuel Dialogues 2025

Bihar Biofuel Dialogues 2025: यह नीति राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने, कंप्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) के उत्पादन को प्रोत्साहित करने, किसानों की आय में बढ़ोतरी करने और सतत विकास को गति देने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। बायोफ्यूल उत्पादन प्रोत्साहन (संशोधित) नीति 2025 का औपचारिक अनावरण माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में पूरा किया गया।

कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ शामिल?

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार, सम्राट चौधरी, माननीय उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, मिहिर कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, विजय लक्ष्मी, अपर मुख्य सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सुरेश कुमार रुंगटा, माननीय अध्यक्ष, बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग, कुंदन कुमार, प्रबंध निदेशक, BIADA, सुधीर कुमार पोरिका, डीआईजी, बिहार अग्निशमन सेवा एवं होमगार्ड, मुकुल कुमार गुप्ता, उद्योग निदेशक, शेखर आनंद, निदेशक, तकनीकी, उद्योग विभाग, यशपाल मीणा, निदेशक, विजय प्रकाश मीणा, अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग उपस्थित थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार में ‘जल जीवन हरियाली’ अभियान के तहत लगाए गए 20 करोड़ से अधिक पेड़, बच्चों को दिए जाएंगे फ्री पौधे

उद्यमियों तथा पर्यावरण के लिए होगा फायदेमंद

यशपाल मीणा, निदेशक, हस्तशिल्प एवं रेशम उद्योग निदेशालय ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बिहार में बायोफ्यूल, विशेष रूप से सीबीजी उत्पादन की संभावनाओं और नई नीति के प्रभावों पर बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में सीबीजी उत्पादन हरित ऊर्जा को बढ़ावा देगा और किसानों, उद्यमियों तथा पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगा। नीति में किए गए संशोधन निवेशकों के लिए स्पष्ट दिशा और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।

---विज्ञापन---

विकसित भारत की ओर महत्वपूर्ण कदम

माननीय उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बायोफ्यूल सेक्टर में बिहार की नीति नवाचार, निवेश और नवसृजन को प्रेरित करने वाली है। यह न केवल राज्य की हरित ऊर्जा की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि किसानों के लिए नए अवसर भी लेकर आती है। आने वाले समय में बिहार बायोफ्यूल उत्पादन में अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की ओर महत्वपूर्ण कदम है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को सीबीजी जैसे विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वेस्ट टू वेल्थ की सोच को साकार करने का यह सही समय है, जिससे राज्य को आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक लाभ मिलेगा। यह नीति आने वाले वर्षों में हरित बिहार की दिशा में मजबूत आधार बनेगी।

सीबीजी क्षेत्र में निवेश की इच्छा

‘इंडस्ट्री स्पीक्स’ सत्र में कई निवेशकों ने राज्य सरकार की नीति की सराहना की। सीबीजी क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई। वर्तमान में बिहार में 12 इथेनॉल इकाइयां कार्यरत हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 1617.5 किलोलीटर प्रति दिन है। BIADA चयनित औद्योगिक क्षेत्रों में सीबीजी इकाइयों के लिए ओएमसी और निजी आपूर्तिकर्ताओं को 25% औद्योगिक जमीन 30 सालों के लिए 75,000 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर पर पट्टे पर देगा। इस आयोजन के बाद बिहार को महत्वपूर्ण निवेश मिलने की संभावना है। इससे राज्य के आर्थिक और पर्यावरणीय विकास को ज्यादा रफ्तार मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Bihar: भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति, 7 महीने में 16 भ्रष्ट सिविल सर्वेन्ट को मिली सजा

First published on: Aug 06, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें