Patna Airport New Terminal Big Update: पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसका काम पूरा होने के बाद उद्घाटन अप्रैल में होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को पटना हवाई अड्डा सलाहकार समिति की अध्यक्षता के बाद यह जानकारी दी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की भी तैयारी चल रही है। पूर्व और पश्चिम दिशा में रनवे विस्तार के लिए शासन प्रशासन के लोग लगे हुए हैं, इससे विमानों के उतरने और उड़ान भरने में आसानी होगी।
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी। इसकी सालाना यात्री क्षमता दस लाख की होगी, जो अभी मात्र 2.3 लाख है। नए टर्मिनल भवन में एक समय में एक साथ 4500 यात्री बैठ सकेंगे। वर्तमान समय में इसकी क्षमता मात्र 1300 है। नए भवन में आगमन और प्रस्थान क्षेत्र में दो-दो वीआईपी हॉल बनेंगे। 11 पार्किंग होगी, जिसमें पांच एयरोब्रिज होगा।
कार्गो स्टेशन में रेफ्रिजेरेटर का इंतजाम
समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यह निर्देश दिया गया कि कार्गो स्टेशन में रेफ्रिजेरेटर की व्यवस्था हो ताकि फल, फूल, बीज और सब्जियां आदि संरक्षित की जा सकें। नालंदा, फतुहा सहित पटना में पान की खेती होती है और इसे बाहर भेजने में अब आसानी होगी। उन्होंने कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग में बिहार की लोककलाकृतियों को जगह दी जाए। बैठक में एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर सिंह ने परियोजना की मौजूदा स्थिति की पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
रायपुर के लिए उड़ान की मांग
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों की ओर से पटना से रायपुर के बीच उड़ान शुरू करने की मांग उठी। नई टर्मिनल बिल्डिंग में कस्टम क्लीयरेंस की मांग भी सदस्यों ने की। एयरपोर्ट परिसर में स्तनपान कराने के लिए विशेष कक्ष की व्यवस्था भी मांग भी सदस्यों की ओर से की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट ललित पवार, पटना हवाई अड्डा के भूमि सलाहकार अशोक सिन्हा, विमानन कंपनियों के प्रतिनिधि सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Bihar: इस जिले के स्कूल के बच्चों में मिली खून की कमी, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया बड़ा अभियान