बिहार में इन दिनों चुनावी माहौल गर्म है। सभी पार्टियों के नेता चुनावी प्रचार के लिए बिहार पहुंचना शुरू हो गए हैं। हाल ही में कांग्रेस भी जोरों-शोरों से काम में जुट गई है। बीते दिनों में राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार के नेतृत्व में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा की शुरुआत की। इसी बीच बिहार में दशरथ मांझी के बेटे फिर से चर्चा में आ गए हैं। उनसे जब न्यूज24 की टीम ने बात की, तो उन्होंने बताया कि वह इस चुनाव में लड़ने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए उन्होंने राहुल गांधी से टिकट भी मांगा है। इस दौरान भागीरथ मांझी ने अपनी आर्थिक स्थिति पर भी बातचीत की है।
राहुल गांधी से मांगा टिकट
दशरथ मांझी के बेटे से जब पूछा गया कि आपका मन विधायक बनने नहीं करता? तो इस पर उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी से टिकट मांगा है। उन्होंने बताया कि मैं पटना में राहुल गांधी से मिला। जहां पर राहुल गांधी से चुनाव में टिकट पर बात की गई। दशरथ मांझी के बेटे ने कहा कि टिकट को लेकर राहुल गांधी ने बोला है कि वह इस पर विचार करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि आपकी आर्थिक स्थिति उतनी ठीक नहीं है, तो चुनाव कैसे लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जो चुनाव लड़ाएगा वही पैसा भी देगा। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर वह इस चुनाव में उतरते हैं, तो लोग उनको वोट करेंगे।
“राहुल गांधी से टिकट मांगे हैं…”- दशरथ मांझी के बेटे ने कहा
◆ देखिए माहौल क्या है, राजीव रंजन के साथ#MahaulKyaHai | #MKH | @rajeevranjanMKH pic.twitter.com/gsruF8M45p
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) April 8, 2025
राजनीति से सुधरेगी स्थिति
अपने पिता दशरथ मांझी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 22 साल में उन्होंने रास्ता बनाया। तब से अब तक हमारी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। आज तक हम घर नहीं बना पाए हैं। उनसे जब पूछा गया कि राजनीति में क्या पैसा कमाने के लिए आएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अब जो भी करेंगे, कम से कम नाम तो रहेगा कि विधायक हैं। इसके अलावा, सब लोग अपने बारे में सोचते हैं।
नीतीश कुमार ने क्या किया?
दशरथ मांझी के बेटे से जब पूछा गया कि कांग्रेस में ही क्यों जाना है, जबकि नीतीश कुमार ने इतना काम कराया उनके पास क्यों नहीं गए? इस पर उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सब बनाने वाले होते, तो हमारा घर नहीं बना देते क्या? हालांकि, उन्होंने इंदिरा आवास योजना का लाभ मिलने की बात करते हुए कहा कि उनको केवल 20 हजार रुपये मिले हैं, लेकिन पैसे में कौन सा घर बनता है? उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की बात पर कहा कि हम राष्ट्रपति से मिले थे, तब उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करके विचार करते हैं। दो साल से वह विचार ही नहीं कर पाए हैं।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav की जोड़ी, Bihar चुनाव में कहां खड़ी?