Bihar assembly elections 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले सियासी बयानबाजी जोरों पर हैं। दोनों गठबंधनों के नेता एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं। बजट सत्र के दौरान सीएम बनने और बनवाने को लेकर तेजस्वी और सीएम नीतीश कुमार के बीच जमकर जुबानी तीर चले। सीएम के बयान पर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरी वजह से नीतीश जी दो बार सीएम बने हैं, वरना उनकी पार्टी टूट चुकी होती।
इस बीच गुरुवार को आरजेडी और कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस विधायक विजय शंकर दूबे और राजेश राम को तेजस्वी ने महागठबंधन का नेता बताया। कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि तेजस्वी हमारे गठबंधन के नेता हैं उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और महागठबंधन की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री का चेहरा सिर्फ तेजस्वी ही होंगे। फिर कांग्रेस का कोई नेता, कुछ भी बयान दे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस हाईकमान भी तेजस्वी को नेता मान चुकी है।
ये भी पढ़ेंः ‘हमारी सरकार बनेगी तो ताड़ी से बैन हटा देंगे’, INDIA गठबंधन में CM फेस पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
अगले चुनाव के बाद नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे
बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने विधायकों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि विधायक कोई ऐसा बयान नहीं दें, जिससे कोई विरोधाभास न हो। सभी विधायक मिलकर रहे। उन्होंने सभी विधायकों को जनता के बीच रहने को कहा है। तेजस्वी ने कहा कि जिन आरजेडी विधायकों का प्रदर्शन खराब होगा, उनसे हम बात करेंगे। सभी विधायक चुनाव की तैयारी में लग जाएं। बैठक में तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव के बाद नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे। सभी लोग इस संकल्प के साथ लोगों के बीच जाएं।
तेजस्वी ने सभी विधायकों को निर्देश देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार सीएम नीतीश कुमार को आलोचना करें। महागठबंधन के सभी विधायक सड़क से लेकर सदन तक नीतीश सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाएं और अग्रेसिव रहें।
ये भी पढ़ेंः Video: तेजस्वी का नीतीश कुमार पर तंज, ‘टायर्ड CM को रिटायर्ड कर दीजिए’