---विज्ञापन---

बिहार

‘इधर-उधर नहीं जाएंगे, आपके ही साथ रहेंगे…’, अब अमित शाह के सामने बोले नीतीश कुमार, जानें पूरी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह को साथ रहने का भरोसा दिया। पटना में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि वे अब गलती नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने राजद पर भी जमकर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की पहले कोई चीज नहीं थी।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 30, 2025 13:24
Amit shah
अमित शाह, नीतीश कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं। उनका दौरा इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद खास माना जा रहा है। बिहार की सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब अमित शाह के सामने गठबंधन से जुड़े रहने का भरोसा दिया। CM नीतीश कुमार ने कहा कि अब गलती नहीं होगी। पहले एक-दो बार गड़बड़ हो गई थी। अब इधर-उधर नहीं जाएंगे, आपके साथ ही रहेंगे। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 29 मार्च की शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे। रविवार को बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में वे शामिल हुए। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें:दो तरह की शराब पिलाकर ली दोस्त की जान, गाजियाबाद में हत्या से सनसनी; वारदात के पीछे सामने आई ये वजह

---विज्ञापन---

नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, सब जानते हैं? शाम होने के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। पहले हिंदु-मुस्लिम का झगड़ा होता था। बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। सरकार के लोग ही गलत काम करते थे। लोगों के इलाज के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। हमसे गलती हुई, दो बार हम उन लोगों के साथ चले गए। हमने अब तय कर लिया है कि अब गलती नहीं होगी। हमारी पार्टी के लोगों ने ही हमें इधर-उधर कर दिया था। अमित शाह के सामने नीतीश ने भरोसा दिया कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा।

केंद्र ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया

इससे पहले पटना के बापू सभागार में अमित शाह और नीतीश कुमार ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। नीतीश ने कहा कि सहकारिता विभाग ने कई काम बिहार में किए हैं। इसकी योजनाओं का जमकर लाभ लोगों को मिल रहा है। केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को बहुत फंड दिया है। मखाना बोर्ड की स्थापना के अलावा नए एयरपोर्ट्स की घोषणा से बिहार और तेजी से आगे बढ़ेगा। उनकी सरकार लगातार सूबे के विकास के लिए काम कर रही है। आज लोगों को सुशासन का लाभ मिल रहा है। उनकी सरकार ने महिला कल्याण के लिए काफी योजनाएं चलाई हैं।

यह भी पढ़ें:रिटायर्ड जस्टिस निर्मल यादव कौन? जिनके घर भेजे गए थे 15 लाख, 17 साल बाद CBI कोर्ट ने किया बरी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 30, 2025 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें