---विज्ञापन---

बिहार

5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी, चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की घोषणा की है। 2020 में शुरू किए गए सात निश्चय-2 के तहत अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज मिलेगा जिसमें कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और GST पर प्रोत्साहन राशि दोगुनी की जाएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 16, 2025 14:20
Bihar CM Nitish Kumar
बिहार सीएम नीतीश कुमार (फोटो सोर्स- Nitish kumar/ X)

बिहार एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। सीएम के X अकाउंट पर लिखा गया कि 2020 में सात निश्चय-2 के तहत की गई घोषणा के क्रम में हमारी सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। अब हमारी सरकार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई प्रकार की सुविधाएं देकर सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। अब बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

उद्योग लगाने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान

सीएम ने बताया कि निजी क्षेत्रों को बिहार में उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया गया है।

  1. कैपिटल सब्सिडी, ब्याज (Interest) सब्सिडी तथा जी॰एस॰टी॰ के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा।
  2. उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी तथा ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी।
  3. ⁠उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा।
  4. ⁠यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी।

नीतीश कुमार ने बताया कि कई और प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हर नागरिक अपनी नागरिकता और मताधिकार साबित करें’, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान

बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। इससे तारीख से चुनाव होना अनिवार्य माना जाता है। अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ लेकिन माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर 2025 में चुनाव आयोजित किया जा सकता है। चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है। SIR को लेकर जमकर विवाद हो रहा है, मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

First published on: Aug 16, 2025 08:28 AM

संबंधित खबरें