---विज्ञापन---

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरण में क्यों होगा? इलेक्शन कमीशन की ओर से मिले संकेत, छठ से पहले तैयारी

Bihar Assembly Election 2025 Date : बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों होने की संभावना है। छठ पर्व को ध्यान रखकर चुनाव आयोग इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ECI की टीम जल्द ही दो दिवसीय बिहार दौरे पर जाएगी। पढ़ें पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepak Pandey Updated: Jun 2, 2025 14:53
बिहार न्यूज, बिहार की ताजा खबर, बिहार विधानसभा चुनाव, पटना डीएम, ऑपरेशन मतदाता शुद्धिकरण, बिहार सरकार, सीएम नितिश कुमार, Bihar News, Latest Bihar News, Bihar Assembly Election, Patna DM, Operation Voter Purification, Bihar Government, CM Nitish Kumar
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज।

Bihar Assembly Election 2025 Date : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से संकेत दिए जा रहे हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जा सकते हैं। खास बात यह है कि राज्य के सबसे बड़े सामाजिक और सांस्कृतिक त्योहारों में से एक ‘छठ’ पर्व को ध्यान में रखकर मतदान की तारीख तय की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग स्थानीय परिस्थितियों, त्योहारों के कैलेंडर, कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों को ध्यान में रखते हुए चुनावी कार्यक्रम तैयार कर रहा है। चूंकि, छठ पूजा नवंबर के दूसरे सप्ताह में है, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि मतदान की प्रक्रिया छठ से पहले पूरी कर ली जाएगी या फिर चरणों की योजना इस तरह बनाई जाएगी कि त्योहार के दौरान मतदान न हो।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Bihar Election 2025: कांग्रेस का चुनावी दांव, अति पिछड़ों को साधने के लिए नई रणनीति

तीन चरणों में क्यों?

बिहार बड़ा और राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्य है, जिसमें 243 विधानसभा सीटें हैं। इससे पहले हुए चुनावों में भी आयोग ने राज्य को कई क्षेत्रों में विभाजित कर चरणबद्ध मतदान करवाया था। इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक तैनाती और पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तीन चरणों का चुनावी रोडमैप तैयार किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

चुनाव पर छठ का असर

छठ पर्व बिहार की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसका समाज पर गहरा प्रभाव होता है। इसे देखते हुए न सिर्फ आम जनता की भागीदारी प्रभावित हो सकती है, बल्कि मतदान कर्मचारियों और सुरक्षाबलों की तैनाती में भी व्यावहारिक दिक्कतें आ सकती हैं। चुनाव आयोग पहले भी त्योहारों की तारीखों से टकराव से बचता रहा है।

सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज

चुनाव की संभावित तारीखों को लेकर चर्चा शुरू होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जनसभाएं, कार्यकर्ता सम्मेलन, पोस्टर-बैनर और सोशल मीडिया अभियान जोर पकड़ रहे हैं। खासकर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी सहित अन्य दल भी चुनावी मोर्चे पर सक्रिय हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : NDA में सीट बंटवारे पर बिहार में फिर फंसा पेच! चिराग पासवान कैसे बढ़ा सकते हैं मुश्किलें?

चुनाव आयोग की ओर से अगले कुछ हफ्तों में संभावित तारीखों की घोषणा की जा सकती है। तब तक सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मतदान की तिथियां क्या होंगी और छठ जैसे प्रमुख त्योहार के दौरान चुनावी गतिविधियों की क्या रणनीति अपनाई जाएगी।

First published on: Jun 02, 2025 02:27 PM

संबंधित खबरें