---विज्ञापन---

बिहार में 400 पुलिसवालों का एकसाथ तबादला क्यों? सामने आई ये बड़ी वजह

Bihar 400 Police Inspector and Constable Transfer: बिहार में अचानक से 410 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। इतने बड़े पैमाने पर हुए तबादले से हर कोई हैरान है। तबादलों की इस लिस्ट में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं आखिर इन तबादलों की क्या क्या वजह है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 18, 2024 15:12
Share :
Bihar Police Transfer

Bihar 400 Police Inspector and Constable Transfer: बिहार में कई पुलिसकर्मियों का अचानक तबादला कर दिया गया है। इसमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। खबरों की मानें तो तबादले की लिस्ट में कुल 410 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है। बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटी ने भी इन तबादलों पर मुहर लगा दी है। यह खबर सामने आने के बाद सभी के मन में बस एक सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का अचानक तबादला कैसे हो गया?

क्यों हुआ तबादला?

दरअसल बिहार प्रशासन ने जिन 410 पुलसकर्मियों के तबादले पर मुहर लगाई है उन्हें दो साल के भीतर रिटायर होना है। ऐसे में इन सभी पुलिसकर्मियों को उनकी मर्जी वाली जगह या फिर उनके गृह जिले में पोस्टिंग दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 76 अन्य पुलिसकर्मियों ने भी स्वैच्छिक पोस्टिंग या गृह जिले में तबादले की अर्जी दी थी, लेकिन उन अर्जियों को खारिज कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार के और 10 जिले हवाई मार्ग से जुड़ेंगे, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे छोटे प्लेन

बिहार पुलिस ने दी जानकारी

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों का तबादला करने से पहले क्षेत्रीय पुलिस कार्यालयों से राय मांगी गई थी। वहीं जब मुख्यालय समिति की बैठक हुई तो 1 साल के कम समय में रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों को स्वैच्छिक पोस्टिंग दे दी गई। इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों की रिटायरमेंट को 2 साल शेष हैं, उनका तबादला उन्ही के गृह जिले में कर दिया गया।

---विज्ञापन---

192 इंस्पेक्टर भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 410 पुलिसकर्मियों की फेहरिस्त में 192 इंस्पेक्टर रैंक के अफसर भी शामिल हैं। इन्हें 2010 और 2018 में प्रमोशन मिला था। समिति ने 43 इंस्पेक्टरों के तबादले को अभी पेंडिंग रखा है। बता दें कि बिहार पुलिस राज्य के चार अहम कामों में काफी योगदान देती है। बिहार में अपराध नियंत्रण से लेकर सामुदायिक पुलिसिंग, महिला सुरक्षा और यातायात प्रबंधन से जुड़े मामले पुलिस के अधीन आते हैं।

यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए तैयार Bihar, कल से पटना में शुरू हो जाएगा बड़े उद्योगपतियों का आना

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 18, 2024 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें