Bihar News: बिहार में पटना जिले के पालीगंज में आबकारी विभाग की हिरासत में शराब पार्टी करने के आरोप में पांच कैदियों और दो कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बिहार में पिछले कई वर्षों से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद यहां यह घटना हुई है। बिहार पुलिस ने बताया कि आबकारी थाने में हिरासत के दौरान शराब उपलब्ध कराई गई और उन्होंने पार्टी की।
जानकारी के मुताबिक पालीगंज एसडीपीओ अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार कि गए आरोपियों में से एक ने पार्टी का वीडियो बनाया और पुलिस हिरासत में कोई दिक्कत नहीं होने की बात कहकर अपने परिजनों को भेज दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पटना के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया।
Bihar | 7 people arrested for having a liquor party in the custody of Excise Dept in Patna's Paliganj
We received info about it. We went to verify it & found them drinking alcohol. All are prisoners. How they got alcohol & other things are part of probe: SDPO, Paliganj (01.12) pic.twitter.com/ffEywk1VX4
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 2, 2022
वीडियो आने के बाद थाने पर मारा छापा
पुलिस ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पालीगंज थाना पुलिस ने आबकारी थाने में छापा मारा। जहां से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार, चंदन कुमार, शहंशाह अंसारी, रामजी मांझी और संजय मांझी के रूप में हुई है। वहीं वीडियो में दिख रहे सियाराम मंडल और छोटे लाल मंडल कांस्टेबल हैं।
एसडीपीओ अवधेश दीक्षित ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा था कि पुलिस हिरासत में पांच कैदी शराब पी रहे हैं और उनके साथ पुलिसकर्मी भी हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने में छापा मारा। इसके अलावा पुलिस ने थाने से भारी मात्रा में देशी शराब और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सभी को जेल भेजा गया
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश की सभी जेलों में कैदियों को किसी भी प्रकार की स्पेशल सर्विसेज ने देने का आदेश जारी हुआ है। सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।