---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Assembly Session: नीतीश सरकार के विधायकों ने ली शपथ, पढ़ें विधानसभा सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ?

Bihar Assembly Session 2025: बिहार की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है और सबसे पहले नए विधायकों को शपथ दिलाई गई. सत्र 5 दिन चलेगा और 5 दिन में 5 बैठकें लगेंगी. दूसरे दिन की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Dec 1, 2025 13:18
Nitish Kumar Bihar Assembly Session
बिहार की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र 5 दिन चलेगा.

Bihar Assembly Session 2025: बिहार की 18वीं विधानसभा की पहला और उद्घाटन सत्र शुरू हो गया है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा. 5 दिन में सदन की 5 बैठकें होंगी और आज पहले दिन नवनिर्वाचित 243 विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र यादव ने शपथ दिलाई. प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ है और सबसे पहले 243 विधायकों को शपथ दिलाई गई. कल विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा और तब तक स्पीकर के पद पर मैं रहूंगा.

पूरी तरह पेपरलेस होगा विधानसभा सत्र

बता दें कि 18वीं विधानसभा का पहला सत्र पेपरलेस होगा. विधायकों को डिजिटलाइज बनाने के लिए टेबलेट दिए गए हैं, जो उनकी सीट के आगे ही लगे हैं. नेवा योजना के तहत यह व्यवस्था की गई है, क्योंकि विधान परिषद पहले ही डिजिटलाइज हो चुकी है, ऐसे में अब विधानसभा को पेपरलेस करके नई पहल की गई है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हैं. सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं, जो बहुमत से चुनाव जीतकर 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त हुए हैं.

नए विधायकों ने 5 भाषा में ग्रहण की शपथ

बता दें कि बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई और विधायकों ने 5 भाषाओं हिंदी, उर्दू, मैथिली, भोजपुरी, मगही में शपथ ग्रहण की. सुधांशू शेखर, विनोद नारायण झा, मीना कुमारी, माधव आनंद, सुजीत कुमार और नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण की. आसिफ अहमद ने बिस्मिल्लाह रहमाने रहीम कहते हुए शपथ ग्रहण की. अररिया से कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जोकीहाट से विधायक मोहम्मद मुर्शीद आलम, किशनगंज से विधायक मो कमरुल हुदा ने बिस्मिल्लाह कहते हुए, सरवर आलम, अख्तरुल ईमान ने भी उर्दू भाषा में शपथ ग्रहण की.

---विज्ञापन---

5 दिन विधानसभा में होंगे यह सब काम

आज 1 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने नए 243 विधायकों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा गया. बिहार की गया टाउन सीट से विधायक चुने गए BJP के प्रेम कुमार 9वीं बार MLA बने हैं और उन्होंने स्पीकर पद के लिए नामांकन भरा है. 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और इस बार भी यह पद BJP को दिया जा रहा है. 3 दिसंबर को विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद का जॉइंट सेशन लगेगा, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां का अभिभाषण होगा. 4-5 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी और धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा.

First published on: Dec 01, 2025 12:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.