मुकुल कुमार, मुजफ्फरपुर : यदि आप सस्ते कीमत देखकर आई पैड या आई फोन खरीदने के शौकीन हैं तो आप सावधान हो जाएं। सस्ता फोन आपको बहुत महंगा पड़ सकता है। संभव है आपका सस्ता फोन किसी साइबर फ्रॉड द्वारा खरीदकर बेचा गया हो। और आप सस्ता फोन खरीदने के चक्कर में पुलिस स्टेशन का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाएं ।
मुजफ्फरपुर की महिला को मिला नोटिस
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक महिला को इसी चक्कर में कोलकाता पुलिस ने नोटिस थमा दिया है। इसी महीने की 26 तारीख को महिला और दुकानदार को तमाम साक्ष्य के साथ साइबर पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल कोलकाता साइबर सेल को 20 जून 22 को एक शिकायत मिली की साइबर फ्रॉड कर क्रेडिट कार्ड का पैसा गायब कर दिया गया है। कोलकाता साइबर सेल ने आई टी एक्ट के तहत केस नंबर 76/22 दर्ज कर लिया। छानबीन के क्रम में यह जानकारी मिली की क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड कर कई ऑनलाइन कंपनियों के गिफ्ट पैक खरीदे गए हैं। तमाम गिफ्ट पैक किसी फर्जी नाम पते के मोबाइल पर ट्रांसफर हुए थे। उसी फर्जी पते के गिफ्ट पैक से बिहार के मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना इलाके के मोबाइल दुकानदार ने किसी खुदरा दुकानदार को कई मोबाईल बेचे थे। खुदरा दुकानदार ने दो हैंड सेट, एप्पल और आई फोन स्थानीय महिला को बेचा। अब साइबर सेल की टीम आई एम आई नंबर के सहारे उस मोबाइल में लगे सिम कार्ड का पता निकालकर महिला के पास पहुंच गई। महिला ने बताया की उस मोबाइल को उसने स्थानीय दुकानदार से खरीदा है। जब कोलकाता की पुलिस खुदरा मोबाइल दुकानदार के पास पहुंची तो उसने बताया की उसने एक एजेंट के माध्यम से बिल जमा कर मोबाइल खरीदा है।
छानबीन से पहले एजेंट हुआ फरार
साइबर सेल की टीम जब मोबाइल एजेंट के नंबर पर बात करना चाही तो उसका फोन बंद मिला । उसके पते पर भी उस एजेंट के नही मिलने के बाद कोलकाता पुलिस ने दुकानदार और मोबाइल खरीदने वाली महिला को मोबाइल खरीदने के तमाम साक्ष्य के साथ कोलकाता के साइबर थाना में हाजिर होने का नोटिस थमा दिया है ।