जीवेश तरुण
बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार लड़की के साथ दो लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वही, गैंगरेप की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के केदराबाद गांव में एक मानसिक तौर से पीड़िता को दो व्यक्तियों ने पहले बहला-फुसलाकर ले गए। बाद में बारी-बारी गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने लड़की को बेहोशी की हालत में पाया। उसके होश में आने पर दोनों के बारे में जानकारी मिलने पर आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। बछवारा थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेजा।
ये भी पढ़ें- BTSC Staff Nurse Recruitment 2025: बिहार में नर्सों के 11,389 पदों पर वैकेंसी