देश में चुनावी सर्वे करने वाले ‘सी वोटर’ ने बिहार के अगले सीएम के लिए जनता की राय जानने के लिए एक सर्वे किया है। बिहार में सीएम फेस को लेकर हुए इस सर्वे ने राजनीति गलियारे में हलचल मचा दी है। बिहार में मुख्यमंत्री के पसंदीदा चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव पहले नंबर पर आए हैं। वहीं प्रशांत किशोर भी सीएम के लिए कई लोगों की पसंद हैं।ताजा सर्वे में वो नंबर दो पर आ गए हैं और सिर्फ नंबर दो पर ही नहीं, बल्कि सीएम नीतीश कुमार से आगे निकल गए हैं। बिहार में सीएम नीतीश कुमार का चेहरा ‘सुशासन बाबू’ के तौर पर जाना जाता है। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और नीतीश कुमार के फेस पर बीजेपी चुनावी तैयारी में जुटी है। लेकिन, सर्वे की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है।
36 फीसदी लोगों की पसंद बने तेजस्वी यादव
‘सी वोटर’ के ताजा सर्वे के मुताबिक, बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवारों की सूची में तेजस्वी यादव सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 36 फीसदी वोटों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर नीतीश कुमार नहीं बल्कि जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर हैं। 17 फीसदी लोग उन्हें बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं, ‘सुशासन बाबू’ यानी सीएम नीतीश कुमार तीसरे स्थान पर आ गए हैं। नीतीश कुमार को 15 फीसदी वोट मिले हैं, उनके ग्राफ में तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 13 फीसदी वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं और चिराग पासवान छह फीसदी वोट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को दी मात
- C वोटर के सर्वे के मुताबिक 36 प्रतिशत लोगों ने तेजस्वी यादव को पहली पसंद बताया। लेकिन, पिछले सर्वे से तुलना करें तो उनकी लोकप्रियता में 5 फीसदी की गिरावट आई है।
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 17 प्रतिशत लोगों ने प्रशांत किशोर को अपनी पसंद बताया। पिछले सर्वे से तुलना करें तो इसमें 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।
- लोकप्रियता के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे नंबर से खिसक कर तीसरे पर आ गए हैं। 15 प्रतिशत लोगों ने नीतीश को पहली पसंद बताया। पिछले सर्व से उनकी लोकप्रियता में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।
- बिहार में बीजेपी ने वैसे तो सीएम फेस के लिए किसी का नाम आगे नहीं बढ़ाया है, लेकिन सम्राट चौधरी को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उनकी लोकप्रियता 13 प्रतिशत है। ताजा सर्वे में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।