Atiq-Ashraf Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को हुए माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरा है। आरके सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव हों या समाजवादी पार्टी या ममता बनर्जी हों, सभी वोट बैंक की राजनीति के लिए आंसू बहा रहे हैं।
आरके सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी को जी (अतीक जी) कहते हैं। अतीक पर हत्या, अपहरण, फिरौजी के 100 से अधिक मुकदमे थे। जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे। उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है। वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं। समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता जी हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं।
#WATCH | "…Atiq Ahmed confessed he had connection with LeT…he was killed in gang war, if you murder 50-60 people, then someone or the other will surely kill you. A criminal was killed in gang war…":Union minister RK Singh on murder of Atiq Ahmed, brother in police presence pic.twitter.com/69I3nAX6Qh
— ANI (@ANI) April 17, 2023
---विज्ञापन---
बिहार में शराब से मरे लोगों पर तो आंसू नहीं बहाया
वहीं, बिहार से भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए। उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं। यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गया, आप कम से कम अपने राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार को मुआवजा तो दिला दीजिए।
#WATCH तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं। यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गया, आप कम से कम अपने राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी… pic.twitter.com/SKhRAGuKx8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
तेजस्वी बोले- मुझे अपराधियों से कोई सहानुभूति नहीं
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि मुझे अपराध या अपराधियों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। अपराध को खत्म करने के लिए कानून और संविधान हैं। यहां तक कि एक पीएम के हत्यारों को भी मुकदमे से गुजरना पड़ा और उन्हें सजा मिली। लेकिन पुलिस कस्टडी में किसी की हत्या हो जाना गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में मौत मामले में यूपी अव्वल है।
यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder: विदेशी मीडिया में छाया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मामला