---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election: रैली, रोड शो तक सीमित नहीं रहा बिहार चुनाव, सोशल मीडिया पर हो रही असली टक्कर! कौन है आगे?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब केवल रैलियों और रोड शो की लड़ाई नहीं रह गई, बल्कि सोशल मीडिया और मोबाइल स्क्रीन पर असली जंग लड़ी जा रही है. बीजेपी ने गूगल और मेटा पर करोड़ों खर्च कर डिजिटल बढ़त बना ली है, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ऑर्गनिक रीच और लोकल कंटेंट के दम पर चुनौती पेश कर रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 30, 2025 17:42
Prashant Kishor
बिहार में सोशल मीडिया के बल पर लड़ा जा रहा चुनाव

बिहार चुनाव 2025 अब सिर्फ सभाओं और रोड-शो की लड़ाई तक सीमित नहीं है बल्कि इस बार असली रणभूमि बन गए हैं मोबाइल फोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स. फेसबुक, ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर नेताओं की जंग उतनी ही तेज है जितनी मैदान में. सबसे आगे दिख रही है बीजेपी, लेकिन प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी डिजिटल रणभूमि में जोरदार चुनौती दे रही है.

किसने कितना किया खर्च?

पिछले 30 दिनों में बिहार में डिजिटल विज्ञापनों पर करीब 4.81 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बीजेपी की रही. अकेले गूगल पर 2.98 करोड़ और मेटा प्लेटफॉर्म्स पर 1.6 करोड़ रुपये का खर्च किया गया. दिल्ली, पटना और गुड़गांव से तैयार कंटेंट हजारों वॉलंटियर्स गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 मिलियन से ज्यादा ट्विटर/X फॉलोअर्स और फेसबुक-इंस्टाग्राम पर करोड़ों की रीच बीजेपी को डिजिटल जंग में बढ़त दिला रही है. हालांकि ऑनलाइन को लेकर एक्सपर्ट कहते हैं कि कंटेंट को लेकर किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है. बिहार की 12.5 करोड़ आबादी में 7 करोड़ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. लिहाजा राजनीतिक दलों को इससे काफी फायदा होता है.

---विज्ञापन---

PK, BJP को दे रहे तगड़ी टक्कर

इस डिजिटल जंग में प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी भी पीछे नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक PK की डिजिटल टीम करीब 10,000 वालंटियर्स की है, जो 12 देशों में फैली हुई है और इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है. PK का मॉडल भारी खर्च से अलग है. वह ऑर्गनिक रीच, मीम्स, लोकल वीडियो और इन्फ्लुएंसर नेटवर्क पर भरोसा कर रहे हैं. हाल ही में मनीष कश्यप जैसे बड़े नामों के जुड़ने से PK का डिजिटल इकोसिस्टम और मजबूत हुआ है. प्रशांत किशोर का मॉडल बड़ा खर्च करने की बजाय ऑर्गनिक रीच, लोकलाइज्ड कंटेंट और इन्फ्लुएंसर नेटवर्क पर आधारित है. उनकी 10,000 लोगों की टीम और 12 देशों में फैला नेटवर्क उन्हें गंभीर चुनौतीकर्ता बनाता है. हालांकि BJP के पैमाने से छोटा होने के बावजूद, PK का डिजिटल और ग्राउंड कंबिनेशन चुनावी जंग में असर डाल सकता है.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह पर भड़के तेज प्रताप यादव, नड्डा और कुशवाहा से एक्टर की मुलाकात पर कसा तंज

---विज्ञापन---

कुल मिलाकर बिहार की 243 विधानसभा सीटों में इस बार डिजिटल अभियान सिर्फ सहायक टूल नहीं, बल्कि निर्णायक फैक्टर बन चुका है. बीजेपी-एनडीए भारी खर्च और विशाल फॉलोअर बेस के दम पर आगे है, जबकि प्रशांत किशोर ग्रासरूट टीम और लोकल कंटेंट से चुनौती पेश कर रहे हैं. इस बार की लड़ाई में रैलियों के साथ-साथ पोस्ट, रील्स और मीम्स भी सियासी नैरेटिव तय करेंगे. इससे साफ है कि बिहार चुनाव 2025 की असली जंग इस बार सड़कों से ज्यादा स्क्रीन पर लड़ी जाएगी. जनता तक किसका मैसेज ज्यादा असरदार पहुंचता है, यही तय करेगा विधानसभा की तस्वीर.

First published on: Sep 30, 2025 05:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.