Asaduddin Owaisi on RJD: बिहार की 243 सीटों पर 2 चरणों में चुनाव होने हैं. इन सीटों पर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसी बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कोचाधामन सीट पर एक उम्मीदवार को उतारने को लेकर RJD की आलोचना की है. दरअसल, उन्होंने कोचाधामन सीट पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाने के लिए तेजस्वी यादव की आलोचना की है. ओवैसी ने RJD के लिए ये बयान किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया है.
क्या है ओवैसी का आरोप?
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को बिहार के किशनगंज पहुंचे, जहां पर उन्होंने कोचाधामन सीट पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘मुजाहिद मुस्लिम समुदाय को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर खामोश रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: ‘हिंसा के लिए जीरो टॉलरेंस, बिहार में होंगे शांतिपूर्ण चुनाव…’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोले CEC
उन्होंने कहा कि ‘तेजस्वी (राजद) ने एक ऐसे शख्स को टिकट दिया है, जो मुसलमानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चुप रहा है. फिर चाहें वो मुद्दे CAA, बुलडोजर ऑपरेशन, ट्रिपल तलाक, एनकाउंटर या फिर मस्जिदों पर हमलों को लेकर हों.’ ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि ‘कोचाधामन मजलिस का था और हमेशा रहेगा.’
कोचाधामन में किस दिन होगा मतदान?
बिहार की हर एक सीट सभी पार्टियों की जीत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कोचाधामन की बात करें तो वहां पर मौजूदा विधायक इजहार असफी हैं, जिनके सामने महागठबंधन के उम्मीदवार मुजाहिद आलम को उतारा है। इसके अलावा, BJP की तरफ से बीना देवी और जन सुराज के अबू अफ्फान फारूकी से है।
कोचाधामन में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होगा, यानी 11 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। जबकि, पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को किया जाएगा। बिहार में किसकी सरकार बनेगी इसका रिजल्ट 14 नवंबर सामने आएगा।
बिहार में चुनाव के बीच दुलारचंद यादव की हत्या का मामला सुर्खियों में आ गया है। इस केस में मोकामा विधानसभा सीट पर लगातार 5 बार विधायक रह चुके अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी किया…’, आरा में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना










