---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव पर भड़के ओवैसी, कहा- चरमपंथी क्या होता है लालू के ‘लाल’ को सिखा देंगे सीमांचल वाले

Asaduddin Owaisi vs Tejashwi Yadav: बिहार के कटिहार में ओवैसी ने चरमपंथी के मुद्दे पर अपनी भड़ास निकाली और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने तेजस्वी पर सीमांचल के अल्पसंख्यकों को नीचा दिखाने का आरोप लगाया और दावा कि इस बार चुनाव में सीमांचल वाले उन्हें चरमपंथी होने का मतलब बता देंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 4, 2025 06:22
Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी का फोकस सीमांचल की 24 मुस्लिम बहुत सीटों पर ज्यादा है.

Asaduddin Owaisi Katihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रण में उतरे नेताओं की जुबानी जंग तीखी होती जा रही है. चुनावी रैलियों में प्रचार करते हुए नेताओं के द्वारा खूब बयानबाजी की जा रही है. आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी बयानबाजी करने में कम नहीं हैं. कटिहार के बारसोई में छोगड़ा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. वे चरमपंथी के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव पर भड़क गए और उन्हें सबक सिखाने का दावा कर दिया.

तेजस्वी को सिखाएंगे चरमपंथी का मतलब

ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी यादव उन्हें और उनकी पार्टी को चरमपंथी कहते हैं. तेजस्वी, RJD और गठबंधन की नजर में वे भी लोग चरमपंथी हैं, जे नमाज पढ़ते हैं, कुरान पढ़ते हैं, रोजा रखते हैं, अपने बच्चों को मदरसे में भेजते हैं, दाढ़ी रखते हैं, टोपी पहनते हैं, हिजाब पहनते हैं, वह सब लोग चरमपंथी है, जो मुसलमान हैं.

तेजस्वी यादव की नजर में जो अपने पिता के सामने झुकता है, वह चरमपंथी नहीं है. तेजस्वी ने पूरे सीमांचल के अल्पसंख्यक समुदाय को नीचा दिखाया है. तेजस्वी प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई की तरह अपनी नफरत जाहिर कर रहे हैं. तेजस्वी जो चाहे कह सकते हैं, उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता. सीमांचल के लोग उन्हें सिखा देंगे कि चरमपंथी क्या होता है?

यह भी पढ़ें: राजद-कांग्रेस ने बिहार की पहचान संकट में डाली, चारा खा गए, जनता रहे सावधान : बिहार में गरजे CM योगी

सीमांचल के लिए लड़ते रहने का किया दावा

ओवैसी ने कहा कि वे और उनकी पार्टी सीमांचल के लिए लड़ते रहेंगे. तेजस्वी अल्पसंख्यक मुसलमानों को चरमपंथी कहते हैं तो BJP वोले सीमांचल के लोगों को घुसपैठिया कहते हैं, लेकिन इस बार मुसलमान विरोधियों को मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा. तेजस्वी यादव कुछ ज्यादा ही आसमान में उड़ रहे हैं, लेकिन बिहार चुनाव के परिणाम उन्हें जल्दी ही जमीन पर गिरा देंगे.

बता दें कि AIMIM बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ओवैसी ने लालू प्रसाद यादव के सामने उन्हें महागठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उनके प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. वे अपने 100 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन उनका फोकस सीमांचल में किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार समेत करीब 24 सीटें पर है, जहां मुस्लिम वोटर्स ज्यादा हैं.

यह भी पढ़ें: ’14 नवंबर को राहुल और लालू की पार्टियां पूरी तरह खत्म हो जाएंगी…’, अमित शाह ने साधा विपक्ष पर निशाना

First published on: Nov 04, 2025 06:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.