---विज्ञापन---

बिहार

‘चुनाव मैं नहीं, अब…’, गिरफ्तारी के बाद JDU प्रत्याशी अनंत सिंह का पहला बयान, क्या बोले तेजस्वी यादव?

Anant Singh First statement after arrest: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दुलारचंद यादव मर्डर केस में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनका सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ है. वहीं, इस मामले में तेजस्वी यादव ने भी मीडिया के सामने अपना बयान दे दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 2, 2025 11:08
Anant Singh tejashwi yadav

Anant Singh First statement after arrest: ‘सत्यमेव जयते, चुनाव अब मैं नहीं, मोकामा की जनता लड़ेगी’, दुलारचंद यादव मर्डर केस में देर रात अरेस्ट हुए अनंत सिंह का गिरफ्तारी के बाद एक्स अकाउंट से पहला पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने मोकामा की जनता पर विश्वास जताते हुए चुनाव में उन्हें समर्थन देने की अपील की है। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी तो होनी ही थी क्योंकि जब घटना हुई थी तो गिरफ्तारी होनी थी। बिहार में लगातार हत्या हो रही है सासाराम में हत्या हुई है आरा में हत्या हुई है लेकिन प्रधानमंत्री को यह सब दिखाई नहीं देगा.

अनंत सिंह को जो शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए थी…

जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह की गिरफ़्तारी पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, “…ऐसा लगता है कि ये कार्रवाई बिहार सरकार की तरफ़ से नहीं हुई. चुनाव आयोग को थोड़ी शर्म आ गई होगी, इसलिए ये कार्रवाई की गई. बताइए, पूरा दिन वोट मांगने और अपनी ताकत दिखाने में बिता दिया और फिर रात के अंधेरे में जब मोकामा की जनता ये नहीं देख पाई कि एक अपराधी को कैसे गिरफ़्तार किया जा रहा है, तो उसे बचाने के लिए ये सब किया. जनता के सामने गिरफ़्तारी पर अनंत सिंह को जो शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए थी वो नहीं हुई और इस राज्य का दुर्भाग्य देखिए, जब एक आम आदमी गिरफ़्तार होता है, तो उसे हथकड़ी लगाई जाती है, घसीटा जाता है और ले जाया जाता है लेकिन ये आदमी तो बाहुबली है.”

पीएम मोदी को क्यों नहीं दिखतीं ये हत्याएं

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर भी तंज किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं रोड शो करने निश्चित तौर पर यहां रोड शो करें लेकिन रोड शो यहां करेंगे और फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे यह नहीं होगा उन्होंने कहा कि एक भी सरकारी नौकरी उन्होंने नहीं दी और बिहार में रहते हैं एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देंगे. तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 18 नवंबर को महागठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण होगा और 26 नवंबर से लेकर 26 जनवरी के बीच तेजस्वी की सरकार सभी वादों पर काम शुरू कर देगी.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 02, 2025 10:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.