Anant Singh First statement after arrest: ‘सत्यमेव जयते, चुनाव अब मैं नहीं, मोकामा की जनता लड़ेगी’, दुलारचंद यादव मर्डर केस में देर रात अरेस्ट हुए अनंत सिंह का गिरफ्तारी के बाद एक्स अकाउंट से पहला पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने मोकामा की जनता पर विश्वास जताते हुए चुनाव में उन्हें समर्थन देने की अपील की है। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी तो होनी ही थी क्योंकि जब घटना हुई थी तो गिरफ्तारी होनी थी। बिहार में लगातार हत्या हो रही है सासाराम में हत्या हुई है आरा में हत्या हुई है लेकिन प्रधानमंत्री को यह सब दिखाई नहीं देगा.
अनंत सिंह को जो शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए थी…
Patna, Bihar: On the arrest of JD(U) candidate from Mokama Assembly constituency Anant Kumar Singh in connection with the murder of Jan Suraaj Party worker Dularchand Yadav, RJD leader Misa Bharti says, "…It seems that this action was not taken by the Bihar government. We feel… pic.twitter.com/5bvLLf0w43
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) November 2, 2025
जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह की गिरफ़्तारी पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, “…ऐसा लगता है कि ये कार्रवाई बिहार सरकार की तरफ़ से नहीं हुई. चुनाव आयोग को थोड़ी शर्म आ गई होगी, इसलिए ये कार्रवाई की गई. बताइए, पूरा दिन वोट मांगने और अपनी ताकत दिखाने में बिता दिया और फिर रात के अंधेरे में जब मोकामा की जनता ये नहीं देख पाई कि एक अपराधी को कैसे गिरफ़्तार किया जा रहा है, तो उसे बचाने के लिए ये सब किया. जनता के सामने गिरफ़्तारी पर अनंत सिंह को जो शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए थी वो नहीं हुई और इस राज्य का दुर्भाग्य देखिए, जब एक आम आदमी गिरफ़्तार होता है, तो उसे हथकड़ी लगाई जाती है, घसीटा जाता है और ले जाया जाता है लेकिन ये आदमी तो बाहुबली है.”
पीएम मोदी को क्यों नहीं दिखतीं ये हत्याएं
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर भी तंज किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं रोड शो करने निश्चित तौर पर यहां रोड शो करें लेकिन रोड शो यहां करेंगे और फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे यह नहीं होगा उन्होंने कहा कि एक भी सरकारी नौकरी उन्होंने नहीं दी और बिहार में रहते हैं एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देंगे. तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 18 नवंबर को महागठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण होगा और 26 नवंबर से लेकर 26 जनवरी के बीच तेजस्वी की सरकार सभी वादों पर काम शुरू कर देगी.










