Anant Singh Arrest: दुलारचंद यादव मर्डर केस में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा का बयान आया है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि जांच में पता चला है कि अनंत सिंह की मौजूदगी में ही पूरा घटनाक्रम हुआ. उनके साथी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी.
Anant singh आधी रात को गिरफ्तार #AnantSingh pic.twitter.com/xhZZu7JMoX
---विज्ञापन---— ABHI (@abhipshubh) November 1, 2025
चुनाव प्रचार के दौरान 2 गुटों में हुई झड़प
SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान समूहों के बीच झड़प हुई. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव किया. घटना के बाद एक शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान 75 वर्षीय दुलारचंद यादव के रूप में हुई, जो उसकी गांव के निवासी थे, जहां झड़प हुई थी. दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
सबूतों, प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हुआ कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है और जो कुछ भी हुआ, अनंत सिंह की मौजूदगी में हुआ, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है. पटना के SSP ने बताया कि अनंत सिंह समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. CID भी मामले की जांच कर रही है.
मृतक दुलारचंद यादव के पैर में गोली लगी थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी हत्या की गई है. गोली बरामद नहीं हुई है, क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि गोली आर-पार हो गई थी.
#WATCH | Bihar | Patna DM Dr Thiyagarajan SM says, "The incident that happened has been taken very seriously. We camped day and night for the last 48 hours. The situation is absolutely normal now. Since it is concerned with the election process, we investigated it thoroughly from… pic.twitter.com/UCzhSqqHNJ
— ANI (@ANI) November 1, 2025
चुनाव और आचार संहिता पर क्या बोले DM?
पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन SM ने कहा कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुई घटना को जिला प्रशासन और पुलिस ने बहुत गंभीरता से लिया है. आदर्श आचार संहिता का पालन कराना बेहद जरूरी है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अगर कोई असामाजिक तत्व कानून या आदर्श आचार संहिता के खिलाफ जाने की कोशिश करता है या करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हथियार जमा कराए जा रहे हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. CAPF कर्मियों को तैनात किया गया है और प्रशासन-पुलिस और मजिस्ट्रेट मिलकर काम कर रहे हैं.










