---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन; 10 साल बाद गोपालगंज पहुंचे गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। बिहार में आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान अमित शाह करीब 10 साल बाद गोपालगंज पहुंचेंगे।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 30, 2025 12:37
Amit Shah Bihar visit

सैरव कुमार/ पटना

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। जहां RJD और जन स्वराज पार्टी इफ्तार पार्टी से मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं NDA भी बिहार के लोगों का दिल जीतने के लिए लगातार विकास कार्यों की शुरुआत और घोषणा कर रहा है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर गए हैं। आज बिहार में उनके दौरे का दूसरा दिन है। आज अमित शाह अपने चुनावी दौरे के दौरान बापू सभागार के कार्यक्रम के बाद गोपालगंज में बीजेपी की मेगा रैली को संबोधित करेंगे।

---विज्ञापन---

10 साल बाद गोपालगंज पहुंचे अमित शाह

अमित शाह करीब 10 साल बाद गोपालगंज में किसी सभा को संबोधित करने वाले हैं। इस रैली में छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज के एक लाख लोगों को लाने की तैयारी की गई है। गोपालगंज की सभा के बाद अमित शाह पटना लौटेंगे।

सीएम आवास पर अहम बैठक

इसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोजपा(रा) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, इस बैठक के एजेंडे को लेकर पार्टी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पटना विवि छात्र संघ चुनाव; 107 साल के इतिहास में पहली बार, महिला बनी प्रेसीडेंट, ABVP ने हासिल की जीत

बीजेपी नेताओं को दिशा-निर्देश

बता दें कि बीते दिन देर शाम अमित शाह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ करीब 1 घंटे बैठक की। 1 घंटे की बैठक में अमित शाह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 6 महीने की रूपरेखा तैयार की। साथ ही बीजेपी नेताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस बिहार में विकास और सुशासन पर है। NDA ने बिहार में जो योजनाएं लागू की हैं, वे आम जनता के लिए लाभदायक हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 30, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें