---विज्ञापन---

Patna Railway Station: पटना रेलवे स्टेशन पर चली फिल्म मामले में आया नया मोड़, अमेरिकी एडल्ट स्टार के बयान से मची खलबली

Patna Railway Station: बिहार (Bihar) के पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) पर लगी टीवी में चली अश्लील वीडियो के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ट्विटर पर ‘पटना रेलवे स्टेशन’ ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब ये मामला इंटरनेशनल भी हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है पटना रेलवे […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 21, 2023 19:17
Share :
American adult star Kendra Lust reacts to video played at Patna railway station

Patna Railway Station: बिहार (Bihar) के पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) पर लगी टीवी में चली अश्लील वीडियो के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ट्विटर पर ‘पटना रेलवे स्टेशन’ ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब ये मामला इंटरनेशनल भी हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है पटना रेलवे स्टेशन पर जिस अमेरिकी एडल्ट स्टार की वीडियो चली थी, उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि वीडियो उन्हीं का है।

अमेरिकी अडल्ट स्टार ने शेयर की ये पोस्ट

जानकारी के मुताबिक पटना रेलवे स्टेशन पर जिस अमेरिकी एडल्ट एक्ट्रेस का वीडियो चला था, उनका नाम केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) है। वह अमेरिकी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं। रेलवे स्टेशन का मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया तो एडल्ट एक्ट्रेस केंड्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद की बोल्ट फोटो शेयर करते हुए लिखा, इंडिया, #BiharRailywayStation. इसके अरमान नाम के शख्स ने पूछा कि क्या वह वीडियो आपका है, तो केंड्रा ने रिप्लाई दिया कि हां मुझे ऐसा लगता है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/KendraLust/status/1637863680443310080

एक यूजर ने दिया भारत घूमने का न्योता

इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने उन्हें भारत आने का न्योता तक दे दिया। इस पर भी केंड्रा ने रिप्लाई किया, उम्मीद है बहुत जल्द। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पटना रेलवे स्टेशन की घटना को लेकर तरह तरह की मीम्स चल रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्या हुआ था पटना रेलवे स्टेशन पर

बता दें कि बिहार के पटना रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 10 पर दो दिन पहले ही विज्ञापनों और सूचनाओं के लिए लगे एक टीवी स्क्रीन पर अचानक एक अश्लील फिल्म चली थी। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जीआरपी व जीआरपीएफ को मामले की जानकारी दी। स्टेशन पर हड़कंप मच गया, लेकिन वीडियो को बंद कराने में तीन मिनट का समय लग गया।

एजेंसी के साथ खत्म किया अनुबंद, मुकदमा दर्ज

रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने वाली दत्ता कम्यूनिकेशन का अनुबंध खत्म कर दिया है। साथ ही मामले में दो मुकदमा दर्ज कराए गए हैं। आरपीएफ और जीआरपीएफ मामले की जांच में जुट गई हैं।

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 21, 2023 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें