---विज्ञापन---

पंजाब के बाद अब बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किए लॉरेंस बिश्नोई के दो गैंगस्टर, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे योजना

Bihar News: पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर बड़ी काययाबी हासिल की थी। पुलिस ने गिरफ्तार गैंगस्टर के पास से चार पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 23, 2023 23:24
Share :
पंजाब के बाद अब बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किए लॉरेंस बिश्नोई के दो गैंगस्टर, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे योजना

Bihar Police arrested two gangsters of Lawrence Bishnoi: मोतिहारी, (अरविन्द कुमार)। पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर बड़ी काययाबी हासिल की थी। पुलिस ने गिरफ्तार गैंगस्टर के पास से चार पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे। अब इसी कड़ी में पटना पुलिस ने भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नाइन एमएम का पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किए लॉरेंस बिश्नोई के दो गैंगस्टर

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। यहीं से दोनों अपने गुर्गों के जरीए अपराधों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इनके दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आपको बता दें कि गिरफ्तार अपराधी पर फिल्मी अभिनेता सलमान खान को जान मारने की धमकी देने वाले बिक्रम बरार के खास हैं। इन अपराधियों के पास से एक नाइन एमएम का पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के अलावा इक्कीस सौ नेपाली और बारह सौ भारतीय करेंसी बरामद की गई है। जबकि एक बाइक भी उनके पास बरामद हुई। दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भारत-नेपाल के सीमाई शहर रक्सौल आए थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को किया गिरफ्तार 

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम बराड़ ग्रुप के अपराधियों को रक्सौल में देखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एएसपी सदर राज के नेतृत्व में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, रक्सौल और रामगढ़वा थाना पुलिस की टीम बनाई गई। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के कई थाना को अलर्ट कर दिया गया। टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अपराधियों में एक पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटांड़ का रहने वाला शशांक पाण्डेय और दूसरा पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला त्रिभुवन साह है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 23, 2023 11:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें