---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव के लिए AAP की चौथी लिस्ट आई, 12 उम्मीदवारों का ऐलान, किसे-कहां से बनाया प्रत्याशी?

AAP Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की एक और सूची आ गई है और इस तरह पार्टी अब तक 99 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने अपने दम पर अकेले बिहार चुनाव लड़ने और BJP-कांग्रेस को टक्कर देने का ऐलान किया हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 20, 2025 08:41
AAP arvind kejriwal

AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है, जो चौथी लिस्ट है और इसमें 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी बिहार चुनाव के लिए अब तक 99 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी है. पहली सूची में 11, दूसरी सूची में 48 और तीसरी सूची में 28 प्रत्याशियों का ऐलान हुआ था.

इन 12 उम्मीदवारों के नाम सूची में

आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी से रानी देवी, खजौली से आशा सिंह, फुलपरास से गौरीशंकर, सूपौल से बृज भूषण (नवीन), अमौर से मोहम्मद मुंताजिर आलम, पिरपैंती से प्रीतम कुमार, कुटुम्बा से शरावन घुइया, गुरुा से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा और जमुई से रमाशिष यादव पार्टी को टिकट दिया गया है.

क्या है बिहार चुनाव लड़ने का मकसद?

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह बिहार में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़कर अपनी पार्टी का विस्तार कर रही है. दिल्ली और पंजाब के विकास में कारगर साबित हुए अरविंद केजरीवाल मॉडल को बिहार में लागू करके बिहार का विकास करने का मकसद लेकर चुनावी रण में उतरे हैं. पार्टी का मकसद बिहार के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है. पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से बिहार को निजात दिलाना है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 20, 2025 07:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.