AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है, जो चौथी लिस्ट है और इसमें 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी बिहार चुनाव के लिए अब तक 99 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी है. पहली सूची में 11, दूसरी सूची में 48 और तीसरी सूची में 28 प्रत्याशियों का ऐलान हुआ था.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए @AamAadmiParty के प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी।📢
सभी घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।💐#BiharMaangeKejriwal#बिहार_में_AAP_की_सरकार_चाहिए #BiharElection2025 pic.twitter.com/jMGhhCCVfH---विज्ञापन---— Aam Aadmi Party – Bihar (@AAPBihar) October 20, 2025
इन 12 उम्मीदवारों के नाम सूची में
आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी से रानी देवी, खजौली से आशा सिंह, फुलपरास से गौरीशंकर, सूपौल से बृज भूषण (नवीन), अमौर से मोहम्मद मुंताजिर आलम, पिरपैंती से प्रीतम कुमार, कुटुम्बा से शरावन घुइया, गुरुा से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा और जमुई से रमाशिष यादव पार्टी को टिकट दिया गया है.
क्या है बिहार चुनाव लड़ने का मकसद?
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह बिहार में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़कर अपनी पार्टी का विस्तार कर रही है. दिल्ली और पंजाब के विकास में कारगर साबित हुए अरविंद केजरीवाल मॉडल को बिहार में लागू करके बिहार का विकास करने का मकसद लेकर चुनावी रण में उतरे हैं. पार्टी का मकसद बिहार के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है. पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से बिहार को निजात दिलाना है.