---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में बनेंगे 10 नए एयरपोर्ट, इन शहरों से भरेंगे उड़ान

Flight Planning 5.2 In Bihar: केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार में 10 नए एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Dec 10, 2024 22:23
Flight Planning 5.2 In Bihar
Flight Planning 5.2 In Bihar

Flight Planning 5.2 In Bihar: बिहार के 10 शहरों से हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। इन शहरों में नए एयरपोर्ट बनेंगे और फिर वहां से छोटे विमानों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इनमें वीरपुर, महरमा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, रक्सौल, मोतिहारी, मधुबनी और छपरा शामिल है।

पिछले दिनों केंद्र सरकार के पास इन 10 शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए बोलियां मिली हैं। अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है। केंद्र द्वारा बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

---विज्ञापन---

राज्यसभा में केंद्र सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई। भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के राज्यसभा में पूछे गए सवाल पर नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि बिहार के 10 शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है।

नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इन एयरपोर्ट से 20 से कम सीटों वाले छोटे विमानों के लिए बोलियां मिली हैं। उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत बोली प्रक्रिया के दूसरे चरण में दरभंगा हवाई अड्डे की विकास के लिए पहचान की गई थी। उड़ान योजना के तहत 8 नवंबर 2020 को हवाई अड्डे को इन ऑपरेशन कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

हर 200 KM पर एक एयरपोर्ट होगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार में 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया था और सहयोग मांगा था। राज्य सरकार अपने स्तर से भी इस लक्ष्य को लेकर पहल कर रही है। बिहार में इस समय पटना, गया और दरभंगा से हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही हैं। इन तीनों शहरों से घरेलू हवाई जहाजों का परिचालन हो रहा है।

वहीं, बिहटा में एयरपोर्ट का नए सिरे से निर्माण कार्य चल रहा है। इसके मौजूदा स्वरूप का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण समेत कई जरूरी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, पूर्णिया में भी एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है और अगले 2 साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है।

इसके अलावा भागलपुर और राजगीर में नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। यहां एयरपोर्ट निर्माण को कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है और जरूरी प्रोसेस भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें-  बदलने वाली बिहार के गया शहर की सूरत; डेवलप होगी स्मार्ट सिटी, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

First published on: Dec 10, 2024 07:11 PM

संबंधित खबरें